ETV Bharat / state

लखनऊः उपद्रव से पहले अधिकारियों के दावों की निकली हवा - नागरिकता संशोधन एक्ट

राजधानी लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के ठीक दो घंटे पहले ईटीवी भारत ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बात करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. इसमें दावा किया गया था कि हर समस्या से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ है. वहीं शाम होत-होते पूरे प्रदेश के साथ देश ने भी देखा कि राजधानी कैसे धूं-धूं कर जल उठी.

etv bharat
राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन.
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 10:29 PM IST

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई. राजधानी लखनऊ के बीचोबीच परिवर्तन चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. वहीं प्रदर्शन से ठीक दो घंटे पहले एडीजी जोन और कमिश्नर से ईटीवी भारत ने बातचीत की थी.

लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन.

पहले से ही बनी थी प्रदर्शन की संभावनाएं
नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन की संभावनाएं बनी हुई थीं. प्रदर्शन को रोकने के लिए राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद भी राजनीतिक पार्टियों और लगभग 40 संगठनों ने प्रदर्शन का एलान किया था. प्रदर्शन को रोकने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सहित आलाधिकारी सुबह से ही मुस्तैद थे.

पुलिस प्रशासन के ये थे दावे
सुबह परिवर्तन चौक पर पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एडीजी एसएन साबत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया था कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल राजधानी सहित अन्य जिलों में तैनात की गई है. साथ ही यह भी बताया था कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है. वहीं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई. राजधानी लखनऊ के बीचोबीच परिवर्तन चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. वहीं प्रदर्शन से ठीक दो घंटे पहले एडीजी जोन और कमिश्नर से ईटीवी भारत ने बातचीत की थी.

लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन.

पहले से ही बनी थी प्रदर्शन की संभावनाएं
नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन की संभावनाएं बनी हुई थीं. प्रदर्शन को रोकने के लिए राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद भी राजनीतिक पार्टियों और लगभग 40 संगठनों ने प्रदर्शन का एलान किया था. प्रदर्शन को रोकने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सहित आलाधिकारी सुबह से ही मुस्तैद थे.

पुलिस प्रशासन के ये थे दावे
सुबह परिवर्तन चौक पर पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एडीजी एसएन साबत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया था कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल राजधानी सहित अन्य जिलों में तैनात की गई है. साथ ही यह भी बताया था कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है. वहीं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.

Intro:एंकर


लखनऊ। जिस तरह से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीचो-बीच परिवर्तन चौक पर उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की, मीडिया की गाड़ियों में आग लगा दी। इससे साबित होता है कि लखनऊ पुलिस प्रदर्शन से निपटने के लिए तैयार नहीं थी। सवाल यह उठता है कि जब प्रदर्शन को लेकर तैयार नहीं थी तो फिर पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार सब कुछ कंट्रोल में होने का दावा क्यों कर रहे थे? ईटीवी भारत ने बवाल से ठीक 2 घंटे पहले एडीजी जोन एसएन साबत व मुकेश मेश्राम से बात की। ईटीवी से खास बातचीत में दोनों अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के हर संभव प्रयास करने और हिंसक विरोध प्रदर्शन से निपटने की बात कही थी लेकिन कुछ ही घंटों बाद अधिकारियों की यह बात कोरी साबित हुई और राजधानी लखनऊ को आग के हवाले कर दिया गया।




Body:विवो

अधिकारियों ने किए थे यह दावे

नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन की संभावनाएं बनी हुई थी। प्रदर्शन को रोकने के लिए राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके बावजूद भी राजनीतिक पार्टियों व लगभग 40 संगठनों ने राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन का ऐलान किया था। प्रदर्शन को रोकने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राजधानी लखनऊ पुलिस सहित आला अधिकारी सुबह से ही राजधानी लखनऊ में मुस्तैद थे। तमाम तैयारियों के बावजूद भी लखनऊ पुलिस व प्रशासन राजधानी लखनऊ को जलने से नहीं रोक पाए।


एडीजी जोन में किए थे या दावे

लखनऊ के परिवर्तन चौक पर पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एडीजी एसएन साहब ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया था कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में तैनात की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जहां एक और लोगों से अपील की गई है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तो वहीं दूसरी ओर अराजकता फैलाने वाले व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। हमारी तैयारियां पूरी हैं हर हाल में शांति व्यवस्था को कायम रखा जाएगा।

लखनऊ मंडल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने ईटीवी से बातचीत में बताया था कि जिला प्रशासन पहले ही संगठनों व राजनीतिक पार्टियों से वार्ता करके प्रदर्शन न करने की अपील कर चुका है। इसके बावजूद भी सतर्कता बरतते हुए बड़े पैमाने पर राजधानी लखनऊ व मंडल में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए। विभिन्न माध्यमों से लोगों से अपील की गई है कि वह अपना विरोध दर्ज करने के लिए कोई दूसरा माध्यम अपना सकते हैं। हमारी ओर से सभी तैयारियां पूरी है हर हाल में प्रदर्शन पर रोक लगाई जाएगी।






Conclusion:(संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.