लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. इस मामले पर कमिश्नर लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों को चिह्नित करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कमिश्नर मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि भीड़ अलग-अलग गलियों से निकल रही थी. इस नाते नियंत्रण करने में देर हुई. धारा 144 लागू थी, लेकिन लोग अचानक से एकजुट होते चले गए और इस प्रकार से हिंसा हो गई. फिलहाल हिंसा पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि 13 दोपहिया और चार मीडिया के वाहन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई है.