ETV Bharat / state

यूपी के सभी जिलों में शाहीन बाग और घंटाघर की तर्ज पर धरने की तैयारी - यूपी कोआर्डिनेशन कमेटी

दिल्ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटाघर की तर्ज पर CAA, NRC और NPR के खिलाफ यूपी के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कराने की तैयारी है. इनका नेतृत्व यूपी कोआर्डिनेशन कमेटी करेगी. मैग्सेसे अवार्ड विजेता समाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडे को समिति का संयोजक बनाया गया है.

etv bharat
यूपी के सभी जिलों में शाहीन बाग की तर्ज पर धरने की तैयारी.
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 9:44 PM IST

लखनऊ: दिल्ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटाघर पर कई दिनों से CAA, NRC और NPR के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन की तर्ज पर अब यूपी के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू होगा. इनका नेतृत्व लखनऊ में हुई मीटिंग के दौरान गठित समिति करेगी. समिति का नाम यूपी कोआर्डिनेशन कमेटी रखा गया है. शनिवार को मुमताज पीजी कॉलेज में और सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा करने की रूपरेखा तैयार की गई.

शाहीन बाग और घंटाघर की तर्ज पर यूपी के सभी जिलों में धरना कराने की तैयारी.

संदीप पांडे को चुना गया संयोजक
इस बैठक में मैग्सेसे अवार्ड विजेता समाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडे को समिति का संयोजक बनाया गया, जिनके द्वारा आज की मीटिंग में प्रदेश के सभी जिलों के ज़िम्मेदार चुने गए, जो आगे अपने जिलों में NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे. इस दौरान संदीप पांडे ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई और प्रदर्शनकारियों पर हुए मुकदमों में भी लोगों की मदद यह समिति करेगी.

प्रदेश स्तरीय समिति का गठन
समिति में 100 से ज़्यादा सदस्य चुने गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी, पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी, रिहाई मंच के अध्यक्ष शोएब अहमद, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास समेत लखनऊ में धरना प्रदर्शन शुरू करने वाली आधा दर्जन से ज़्यादा महिलाएं हैं.

यूपी में बनाए जाएंगे 'शाहीन बाग'
शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि CAA, NRC और NPR के खिलाफ यूपी कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. आज जिलों में कमेटी गठित कराने को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि जिस तरह से एक शाहीन बाग दिल्ली में बना था, उसी तरीके से अब यूपी में भी और शाहीन बाग बना दिए जाएं.

आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही सरकार
संदीप पांडे ने कहा कि जो आंदोलन चल रहा है, उसको सरकार कमजोर करने की कोशिश कर रही है. यूपी में आतंक का माहौल बनाया जा रहा है. लोगों के खिलाफ एफआईआर हो रही हैं. लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ऐसे लोगों के साथ खड़े रहने के लिए और जो धरने चल रहे हैं, उनके साथ खड़े होने के लिए यह समिति बनाई गई है. ताकि सरकार इस आंदोलन को कमजोर न करने पाए. वहीं सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी ने कहा कि जिलों में कमेटी बनाकर महिलाओं के जरिए या किसी और तरीके से धरना प्रदर्शन कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डिफेंस एक्सपो देखने पहुंचे दर्शक बोले: पीएम मोदी साकार कर रहे हैं देश का सपना

लखनऊ: दिल्ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटाघर पर कई दिनों से CAA, NRC और NPR के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन की तर्ज पर अब यूपी के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू होगा. इनका नेतृत्व लखनऊ में हुई मीटिंग के दौरान गठित समिति करेगी. समिति का नाम यूपी कोआर्डिनेशन कमेटी रखा गया है. शनिवार को मुमताज पीजी कॉलेज में और सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा करने की रूपरेखा तैयार की गई.

शाहीन बाग और घंटाघर की तर्ज पर यूपी के सभी जिलों में धरना कराने की तैयारी.

संदीप पांडे को चुना गया संयोजक
इस बैठक में मैग्सेसे अवार्ड विजेता समाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडे को समिति का संयोजक बनाया गया, जिनके द्वारा आज की मीटिंग में प्रदेश के सभी जिलों के ज़िम्मेदार चुने गए, जो आगे अपने जिलों में NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे. इस दौरान संदीप पांडे ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई और प्रदर्शनकारियों पर हुए मुकदमों में भी लोगों की मदद यह समिति करेगी.

प्रदेश स्तरीय समिति का गठन
समिति में 100 से ज़्यादा सदस्य चुने गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी, पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी, रिहाई मंच के अध्यक्ष शोएब अहमद, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास समेत लखनऊ में धरना प्रदर्शन शुरू करने वाली आधा दर्जन से ज़्यादा महिलाएं हैं.

यूपी में बनाए जाएंगे 'शाहीन बाग'
शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि CAA, NRC और NPR के खिलाफ यूपी कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. आज जिलों में कमेटी गठित कराने को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि जिस तरह से एक शाहीन बाग दिल्ली में बना था, उसी तरीके से अब यूपी में भी और शाहीन बाग बना दिए जाएं.

आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही सरकार
संदीप पांडे ने कहा कि जो आंदोलन चल रहा है, उसको सरकार कमजोर करने की कोशिश कर रही है. यूपी में आतंक का माहौल बनाया जा रहा है. लोगों के खिलाफ एफआईआर हो रही हैं. लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ऐसे लोगों के साथ खड़े रहने के लिए और जो धरने चल रहे हैं, उनके साथ खड़े होने के लिए यह समिति बनाई गई है. ताकि सरकार इस आंदोलन को कमजोर न करने पाए. वहीं सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी ने कहा कि जिलों में कमेटी बनाकर महिलाओं के जरिए या किसी और तरीके से धरना प्रदर्शन कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डिफेंस एक्सपो देखने पहुंचे दर्शक बोले: पीएम मोदी साकार कर रहे हैं देश का सपना

Intro:दिल्ली के शाहीनबाग और लखनऊ के घंटाघर पर चल रहे कई दिनों से CAA NRC और NPR के खिलाफ धरना प्रदर्शन की तर्ज पर अब यूपी के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू होगा। धरना प्रदर्शन की अगुवाई महिलाएं करेंगी लेकिन इसका ज़िम्मा लखनऊ में हुई मीटिंग के दौरान गठित समिति करेगी। समिति का नाम यूपी कोऑर्डिनेशन कमिटी अगेंस्ट caa, nrc, npr रखा गया है।


Body:शनिवार को लखनऊ के मुमताज पीजी कॉलेज में बुद्धिजीवी वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रदेश स्तरीय बड़ी बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में दिल्ली के शाहीनबाग और लखनऊ के घंटाघर की तरह NRC, NPR और CAA के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा करने की रूप रेखा तैयार की गई। इस बैठक में मैग्सेसे अवार्ड विनर और मशहूर समाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडे को कन्वीनर बनाया गया जिनके द्वारा आज की मीटिंग में प्रदेश के सभी जिलों के ज़िम्मेदार चुने गए जो आगे अपने ज़िलों में NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे। इस दौरान कमिटी के कन्वीनर संदीप पांडे ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्यवाई और प्रदर्शनकारियों पर हुए मुकदमों में भी लोगों की मदद यह कमिटी करेगी।

*प्रदेश स्तरीय कमिटी के गठन*

कमिटी में 100 से ज़्यादा सदस्य चुने गए है जिसमें मुख्य रूप से सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी, पूर्व आईपीएस अधिकारी एस.आर दारापुरी, रिहाई मंच अध्यक्ष शोयब अहमद, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास समेत लखनऊ में धरना प्रदर्शन शुरू करने वाली आधा दर्जन से ज़्यादा महिलाएं है वहीं इस कमिटी के संयोजक संदीप पांडे को बनाया गया है।

बाइट1- मौलाना सैफ अब्बास, शिया धर्मगुरु

बाइट2- संदीप पांडे, मैग्सेसे अवार्ड विनर

बाइट3- जफरयाब जिलानी, सीनियर एडवोकेट


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.