लखनऊः अखिल भारत हिंदू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुंडबा थाने के गेट पर धरना देकर नारेबाजी की. वे अखिल भारत हिंदू महासभा के आह्वान पर निकाली जाने वाली लक्ष्मण किला मुक्ति पदयात्रा पर रोक लगाए जाने और प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग की.
अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से 22 मई को लक्ष्मण टीला मुक्ति संकल्प पदयात्रा निकालने का ऐलान किया गया था. यह पदयात्रा लखनऊ के कई क्षेत्रों में घूमनी थी. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस और शासन प्रशासन ने इसको लेकर अनुमति नहीं दी. इसके पीछे शांति भंग वजह बताई गई.
देर रात गुडंबा पुलिस ने सीतापुर जिले से प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया. इससे नाराज संगठन के पदाधिकारियों ने थाने के गेट पर पर धरना दिया और प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग उठाई.
अखिल भारत हिंदू महासभा सुशील चतुर्वेदी ने बताया कि लक्ष्मण टीला मुक्ति संकल्प यात्रा को शासन ने अनुमति नहीं दी. प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. संगठन लगातार उनकी रिहाई की मांग कर रहा है. इसी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. अगर पुलिस प्रदेश अध्यक्ष को रिहा नहीं करेगी तो सीएम आवास की ओर कूच करेंगे. इस बारे में सीएम को अवगत कराएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप