ETV Bharat / state

नोएडा: सोसायटी का गेट खुलवाने को लेकर किया प्रोटेस्ट

नोएडा के सेक्टर 71 के RWA वालों ने सोसायटी का गेट खुलवाने को लेकर प्रोटेस्ट किया. सोसायटी वालों ने मांगे पूरी न होने पर अथॉरिटी का घेराव करने की चेतावनी भी दी.

सोसायटी का गेट खुलवाने को लेकर लोगों ने किया प्रोटेस्ट.
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:15 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 71 के RWA पदाधिकारियों ने सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के लिए सोसायटी का गेट खुलवाने को लेकर प्रोटेस्ट किया. नोएडा सेक्टर 71 के RWA में 7 RWA हैं.

मामला सेक्टर 71 बी ब्लॉक का है. सोसायटी वालों ने प्रोटेस्ट करते हुए नोएडा अथॉरिटी और सेक्टर 71 बी ब्लॉक के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

सोसायटी का गेट खुलवाने को लेकर लोगों ने किया प्रोटेस्ट.

गेट खुलवाने के लिए दिया धरना
सेक्टर 71 शिवशक्ति अपार्टमेंट के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि बी ब्लॉक के गेट पर सर्विस रोड है. वहीं उनकी मांग है कि इसका एक हिस्सा खोल दिया जाए. इससे सेक्टर में रहने वाले बड़े-बुजुर्ग और महिलाओं को मेन रोड से मेट्रो स्टेशन 61 तक रॉन्ग साइड से नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सोसायटी वालों का आए दिन न चाहते हुए भी मोटी रकम का चालान होता रहता है. अगर सुनवाई नहीं होती है तो सेक्टर 71 की 30 हजार जनता नोएडा अथॉरिटी का घेराव करके प्रदर्शन करेगी.

'... तो उलटी साइड से नहीं जाना पड़ेगा'
सेक्टर 71 साई अपार्टमेंट के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि सेक्टर 71 बी ब्लॉक का गेट खुलवाने को लेकर सेक्टरवासी सड़कों पर उतरे हैं. बी ब्लॉक का गेट खुलने से बुज़ुर्ग लोगों और महिलाओं को सुविधा होगी. मौजूदा वक्त में आलम यह है कि सेक्टरवासियों को या तो रॉन्ग साइड से जाना पड़ता है या फिर सेक्टर 71 से ममूरा होते हुए आना पड़ता है. नोएडा प्राधिकरण को इस समस्या को लेकर ट्वीट भी कर चुके हैं और लिखित रूप से कई बार दे चुके हैं, लेकिन समस्या की कोई सुनवाई नहीं हुई है.

अथॉरिटी के घेराव की दी चेतावनी
सेक्टर वासियों ने नोएडा अथॉरिटी को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी उनकी सुनवाई नहीं हुई और गेट नहीं खोला गया तो जल्द ही रणनीति बनाकर नोएडा अथॉरिटी का घेराव करेंगे. वहां पर पुरजोर तरीके से अपनी मांग को रखेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 71 के RWA पदाधिकारियों ने सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के लिए सोसायटी का गेट खुलवाने को लेकर प्रोटेस्ट किया. नोएडा सेक्टर 71 के RWA में 7 RWA हैं.

मामला सेक्टर 71 बी ब्लॉक का है. सोसायटी वालों ने प्रोटेस्ट करते हुए नोएडा अथॉरिटी और सेक्टर 71 बी ब्लॉक के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

सोसायटी का गेट खुलवाने को लेकर लोगों ने किया प्रोटेस्ट.

गेट खुलवाने के लिए दिया धरना
सेक्टर 71 शिवशक्ति अपार्टमेंट के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि बी ब्लॉक के गेट पर सर्विस रोड है. वहीं उनकी मांग है कि इसका एक हिस्सा खोल दिया जाए. इससे सेक्टर में रहने वाले बड़े-बुजुर्ग और महिलाओं को मेन रोड से मेट्रो स्टेशन 61 तक रॉन्ग साइड से नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सोसायटी वालों का आए दिन न चाहते हुए भी मोटी रकम का चालान होता रहता है. अगर सुनवाई नहीं होती है तो सेक्टर 71 की 30 हजार जनता नोएडा अथॉरिटी का घेराव करके प्रदर्शन करेगी.

'... तो उलटी साइड से नहीं जाना पड़ेगा'
सेक्टर 71 साई अपार्टमेंट के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि सेक्टर 71 बी ब्लॉक का गेट खुलवाने को लेकर सेक्टरवासी सड़कों पर उतरे हैं. बी ब्लॉक का गेट खुलने से बुज़ुर्ग लोगों और महिलाओं को सुविधा होगी. मौजूदा वक्त में आलम यह है कि सेक्टरवासियों को या तो रॉन्ग साइड से जाना पड़ता है या फिर सेक्टर 71 से ममूरा होते हुए आना पड़ता है. नोएडा प्राधिकरण को इस समस्या को लेकर ट्वीट भी कर चुके हैं और लिखित रूप से कई बार दे चुके हैं, लेकिन समस्या की कोई सुनवाई नहीं हुई है.

अथॉरिटी के घेराव की दी चेतावनी
सेक्टर वासियों ने नोएडा अथॉरिटी को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी उनकी सुनवाई नहीं हुई और गेट नहीं खोला गया तो जल्द ही रणनीति बनाकर नोएडा अथॉरिटी का घेराव करेंगे. वहां पर पुरजोर तरीके से अपनी मांग को रखेंगे.

Intro:नोएडा के सेक्टर 71 के RWA पदाधिकारियों ने सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के गेट खुलवाने को लेकर हंगामा किया गया। नोएडा सेक्टर 71 RWA में 7 RWA हैं, मामल सेक्टर 71 बी ब्लॉक है। सोसायटिवासियों ने हंगामा करते हुए नोएडा अथॉरिटी और सेक्टर 71 बी ब्लॉक के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाज़ी की। लोगों ने अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो जल्द घेराव करेंगे।


Body:सेक्टर 71 शिवशक्ति अपार्टमेंट के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि बी ब्लॉक के गेट पर सर्विस रोड है इसका एक हिस्सा खुल जाए ताकि सेक्टर में बड़े बुजुर्ग, महिलाओं को मेन रोड से मेट्रो स्टेशन 61 तक रॉन्ग साइड न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सोसायटिवासियों का आये दिन ना चाहते हुए भी मोटी रकम का चालान होता है। अगर सुनाई नहीं होती है तो सेक्टर 71 की 30 हज़ार जनता नोएडा अथॉरिटी का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

सेक्टर 71 साई अपार्टमेंट सुशील यादव ने बताया कि सेक्टर 71 बी ब्लॉक का गेट खोलने को लेकर सेक्टरवासी सड़कों पर उतरे हैं। बी ब्लॉक का गेट खुलने से लोगों को बुज़ुर्ग और महिलाओं को सुविधा होगी। स्तिथी ये है कि सेक्टरवासियों को या तो रॉंग साइड जाना पड़ता है या फिर सेक्टर 71 से ममूरा होते हुए आना पड़ता है। नोएडा प्राधिकरण को ट्वीट और लिखित रूप से कई बार दे चुके हैं लेकिन समस्या की सुनवाई नहीं हुई है।


Conclusion:सेक्टर वासियों ने नोएडा अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अभी भी उनकी सुनवाई नहीं हुई और गेट नहीं खोला गया तो, जल्दी रणनीति बनाकर नोएडा अथॉरिटी का घेराव करेंगे और पुरजोर तरीके से अपनी मांग को रखेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.