लखनऊ: राजधानी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें साइबर क्राइम, महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध के मामलों की विवेचना और उनकी पैरवी करने वाले प्रदेश भर के विवेचक और अभियोजक अपराधियों को प्रभावी सजा दिलाने के गुण सिखेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह पुलिस मुख्यालय स्थित अवनि प्रेक्षागृह में कार्यशाला का उद्घाटन किया.
सीएम योगी ने कहीं ये बातें
- इस आयोजन में अपराधों से जुड़े मामलों पर गहनता से विचार विमर्श किया जाएगा.
- महिलाओं और बच्चों के साथ अपराधों का समय पर जांच की जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए.
- समय पर न्याय मिलने पर अपराधियों में खौफ पैदा होगा और अपराध में कमी आएगी.
- अपराधियों में कानून के प्रति भय होना चाहिए.
- जिलों में जिला जज की अध्यक्षता में जिला कमेटी गठित की गई है.
- कहीं कोई निर्दोष न फंस जाए, इसके लिए भी विशेष ध्यान देना होगा.
- साइबर क्राइम सभी के लिए चैलेंज बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी और खट्टर को मारने की धमकी, मोबाइल पर आया मैसेज
डीजीपी ने कहीं ये बातें
साइबर क्राइम, महिला और बच्चों के साथ हो रहे अपराध को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यशाला दो दिनों तक चलेगी. सीएम योगी चाहते हैं कि हर विभाग इंटीग्रेटेड हो. सभी रेंज के आईजी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. औरैया में 28 दिन में मुकदमा दर्ज करके सजा दिलाई गई है.