ETV Bharat / state

लखनऊ में पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली रद्द

लखनऊ में नौ जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बारिश और कोरोना के बढ़ते केसों के चलते रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है.

पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली रद्द
पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली रद्द
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 3:55 PM IST

लखनऊ: यूपी में इस साल विधानसभा चुनाव ( Assembly elections 2022) होना है, जिसकी सरगर्मी दिखाई भी देने लगी है. हर पार्टी के नेता जनता को अपने पाले में करने में लगे हैं. यही कारण है कि लगभग सभी पार्टियां एक के बाद एक धड़ाके से रैली, जनसभाएं और यात्राएं कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पूरे देश सहित प्रदेश में भी कोरोना एक बार फिर भयावह हो गया है. ऐसे में 9 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लखनऊ में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है.

साथ ही सूत्रों का कहना है कि मौसम विभाग ने 8-9 जनवरी को लखनऊ में बारिश की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि बारिश और कोरोना के बढ़ते केसों के चलते रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है.

लखनऊ में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कैंसिल (PM Narendra Modi's rally canceled) होने के साथ ही इस महीने 12 जनवरी को वाराणसी में प्रस्तावित पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी कैंसिल ही माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का कहना है कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस आने वाले थे, लेकिन अभी कंफर्मेशन नहीं है. कोविड-19 से प्रकोप और अन्य वजहों से अभी प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है कि जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी को शिलान्यास करना था वह अभी कागजी कार्यवाही में ही फंसी हुई हैं इसलिए मार्च के बाद इन योजनाओं का शिलान्यास संभव है.

पीएम मोदी ने यूपी में 1 महीने में की 8 रैलियां
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी सक्रिय हैं. उन्होंने राज्य में 1 महीने में 8 रैलियां कीं हैं. पीएम मोदी 2 जनवरी को मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले खंड का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी कॉरिडोर, प्रयागराज में कई योजनाओं, एक्सप्रेस वे समेत तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और आधारशिला रखी थी.

लखनऊ के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की आज पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली जनसभा रद्द कर दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने फिरोजपुर रैली रद्द होने की घोषणा की (mandaviya announced modi ferozpur rally cancelled). इसी बीच गृह मंत्रालय ने कहा है की पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक (PM Modi security breach) होने की बात सामने आई है.

सीएम योगी का कार्यक्रम भी हुआ रद्द

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 6 जनवरी को नोएडा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. खराब मौसम का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम निरस्त किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नोएडा में करीब 600 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे. इसके साथ ही नोएडा में वह छात्रों को भी स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण यह पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- PM Modi rallies cancelled : पीएम मोदी के रास्ते में आए प्रदर्शनकारी, फिरोजपुर रैली रद्द

लखनऊ: यूपी में इस साल विधानसभा चुनाव ( Assembly elections 2022) होना है, जिसकी सरगर्मी दिखाई भी देने लगी है. हर पार्टी के नेता जनता को अपने पाले में करने में लगे हैं. यही कारण है कि लगभग सभी पार्टियां एक के बाद एक धड़ाके से रैली, जनसभाएं और यात्राएं कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पूरे देश सहित प्रदेश में भी कोरोना एक बार फिर भयावह हो गया है. ऐसे में 9 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लखनऊ में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है.

साथ ही सूत्रों का कहना है कि मौसम विभाग ने 8-9 जनवरी को लखनऊ में बारिश की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि बारिश और कोरोना के बढ़ते केसों के चलते रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है.

लखनऊ में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कैंसिल (PM Narendra Modi's rally canceled) होने के साथ ही इस महीने 12 जनवरी को वाराणसी में प्रस्तावित पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी कैंसिल ही माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का कहना है कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस आने वाले थे, लेकिन अभी कंफर्मेशन नहीं है. कोविड-19 से प्रकोप और अन्य वजहों से अभी प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है कि जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी को शिलान्यास करना था वह अभी कागजी कार्यवाही में ही फंसी हुई हैं इसलिए मार्च के बाद इन योजनाओं का शिलान्यास संभव है.

पीएम मोदी ने यूपी में 1 महीने में की 8 रैलियां
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी सक्रिय हैं. उन्होंने राज्य में 1 महीने में 8 रैलियां कीं हैं. पीएम मोदी 2 जनवरी को मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले खंड का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी कॉरिडोर, प्रयागराज में कई योजनाओं, एक्सप्रेस वे समेत तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और आधारशिला रखी थी.

लखनऊ के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की आज पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली जनसभा रद्द कर दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने फिरोजपुर रैली रद्द होने की घोषणा की (mandaviya announced modi ferozpur rally cancelled). इसी बीच गृह मंत्रालय ने कहा है की पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक (PM Modi security breach) होने की बात सामने आई है.

सीएम योगी का कार्यक्रम भी हुआ रद्द

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 6 जनवरी को नोएडा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. खराब मौसम का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम निरस्त किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नोएडा में करीब 600 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे. इसके साथ ही नोएडा में वह छात्रों को भी स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण यह पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- PM Modi rallies cancelled : पीएम मोदी के रास्ते में आए प्रदर्शनकारी, फिरोजपुर रैली रद्द

Last Updated : Jan 5, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.