लखनऊ: कोरोना के कारण 21 मार्च से ही तमाम ट्रेनों का संचालन ठप पड़ा हुआ है. देशभर में कुछ ही ट्रेनें संचालित हो रही हैं. कम ट्रेनें चलने से यात्रियों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब जल्द ही साउथ की तरफ जाने वाले यात्रियों को रेलवे राहत देने की तैयारी में है. दक्षिण भारत की ट्रेनों को जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए चेन्नई एक्सप्रेस सहित 5 ट्रेनों को शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. लखनऊ से गोरखपुर के लिए भी ट्रेन सेवा प्रारम्भ होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने जोनल मुख्यालय को ट्रेनों के संचालन सम्बंधी एक प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है. जोनल मुख्यालय की तरफ से इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही साउथ के साथ ही लखनऊ से गोरखपुर के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी. दरअसल, मार्च माह से सभी ट्रेनों का संचालन बंद था. जून से देश भर में कुल 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. इसके बाद दिल्ली से 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल और फिर 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की. दक्षिण भारत के लिए लखनऊ से ट्रेन नहीं चलने से मुश्किलें बढ़ गईं. पूर्वांचल के मजदूरों को हैदराबाद जाने के लिए दानापुर व वाराणसी से जाना पड़ रहा था.
अब पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस, गोरखपुर बांद्रा सुपरफास्ट, गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर आनंद विहार हमसफर व चौरीचौरा एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव जोनल हेडक्वार्टर को भेजा गया है. यहां से ग्रीन सिग्नल मिलते ही यह ट्रेनें यार्ड से निकलकर पटरी पर दौड़ने लगेंगी और लोगों को सहूलियत मिलने लगेगी.