ETV Bharat / state

Transport Department : परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों का प्रमोशन, इन्हें मिली यह जिम्मेदारी - परिवहन आयुक्त मुख्यालय

राजधानी में गुरुवार को शासन ने परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों को प्रमोशन (promotion of five officers) दिया है. परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया को प्रमोशन (Transport Department) देते हुए विभाग का विशेष सचिव बना दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 4:10 PM IST

लखनऊ : शासन ने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को प्रमोशन (promotion of five officers) आदेश जारी कर दिया है. इन अधिकारियों में परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया को प्रमोशन देते हुए परिवहन विभाग (Transport Department) का विशेष सचिव बना दिया गया है. अब वे मुख्यालय के बजाय सचिवालय में बैठेंगे. अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) का अतिरिक्त कार्यभार अब सड़क सुरक्षा सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी को सौंपा गया है.



परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों का प्रमोशन
परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों का प्रमोशन


शासन ने परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान कर दी है. इनमें पहला नाम परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एनफोर्समेंट) वीके सोनकिया का है. सोनकिया को अब परिवहन विभाग के विशेष सचिव का दायित्व सौंपा गया है. उनका पद रिक्त होने के चलते अब उप परिवहन आयुक्त रहे पुष्प सेन सत्यार्थी जो वर्तमान में सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं उन्हें अपर परिवहन आयुक्त के पद पर प्रमोट करते हुए प्रवर्तन की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इसके अलावा उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार श्रीवास्तव जो वर्तमान में परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर (राजस्व) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं उनका प्रमोशन भी अपर परिवहन आयुक्त के पद पर कर दिया गया है. उप परिवहन आयुक्त अशोक सिंह को भी अपर परिवहन आयुक्त बना दिया गया है. वर्तमान में अशोक सिंह परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर अपर परिवहन आयुक्त के रूप में (यात्री कर) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही उन्हें अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) का भी काम दिया गया था. वर्तमान में परिवहन विभाग मुख्यालय पर राज्य परिवहन प्राधिकरण सचिव की जिम्मेदारी निभा रहीं ममता शर्मा को भी प्रमोट करते हुए अपर परिवहन आयुक्त बना दिया गया है.





विभागीय मुख्यालय पर अभी तक जो अधिकारी उप परिवहन आयुक्त के पद पर तैनात थे उन्हें पहले से ही मौखिक रूप से अपर परिवहन आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. अब प्रमोशन के आदेश जारी हो गए हैं तो अब यह सभी अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त बन गए हैं.

यह भी पढ़ें : ओवर स्पीड स्कूल वैन अब बन सकती है स्कूल की मान्यता रद्द होने की वजह, जानिए कितने समय में स्कूल पहुंचाने होंगे बच्चे

यह भी पढ़ें : Transfer Policy 2023 : सुरेंद्र कुमार बने डीटीसी लखनऊ जोन, एआरटीओ का भी ट्रांसफर

लखनऊ : शासन ने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को प्रमोशन (promotion of five officers) आदेश जारी कर दिया है. इन अधिकारियों में परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया को प्रमोशन देते हुए परिवहन विभाग (Transport Department) का विशेष सचिव बना दिया गया है. अब वे मुख्यालय के बजाय सचिवालय में बैठेंगे. अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) का अतिरिक्त कार्यभार अब सड़क सुरक्षा सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी को सौंपा गया है.



परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों का प्रमोशन
परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों का प्रमोशन


शासन ने परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान कर दी है. इनमें पहला नाम परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एनफोर्समेंट) वीके सोनकिया का है. सोनकिया को अब परिवहन विभाग के विशेष सचिव का दायित्व सौंपा गया है. उनका पद रिक्त होने के चलते अब उप परिवहन आयुक्त रहे पुष्प सेन सत्यार्थी जो वर्तमान में सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं उन्हें अपर परिवहन आयुक्त के पद पर प्रमोट करते हुए प्रवर्तन की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इसके अलावा उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार श्रीवास्तव जो वर्तमान में परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर (राजस्व) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं उनका प्रमोशन भी अपर परिवहन आयुक्त के पद पर कर दिया गया है. उप परिवहन आयुक्त अशोक सिंह को भी अपर परिवहन आयुक्त बना दिया गया है. वर्तमान में अशोक सिंह परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर अपर परिवहन आयुक्त के रूप में (यात्री कर) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही उन्हें अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) का भी काम दिया गया था. वर्तमान में परिवहन विभाग मुख्यालय पर राज्य परिवहन प्राधिकरण सचिव की जिम्मेदारी निभा रहीं ममता शर्मा को भी प्रमोट करते हुए अपर परिवहन आयुक्त बना दिया गया है.





विभागीय मुख्यालय पर अभी तक जो अधिकारी उप परिवहन आयुक्त के पद पर तैनात थे उन्हें पहले से ही मौखिक रूप से अपर परिवहन आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. अब प्रमोशन के आदेश जारी हो गए हैं तो अब यह सभी अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त बन गए हैं.

यह भी पढ़ें : ओवर स्पीड स्कूल वैन अब बन सकती है स्कूल की मान्यता रद्द होने की वजह, जानिए कितने समय में स्कूल पहुंचाने होंगे बच्चे

यह भी पढ़ें : Transfer Policy 2023 : सुरेंद्र कुमार बने डीटीसी लखनऊ जोन, एआरटीओ का भी ट्रांसफर

Last Updated : Sep 28, 2023, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.