ETV Bharat / state

लखनऊ: अब तक जारी नहीं हो सकी पुलिस अधिकारियों की प्रोमोशन लिस्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ के एलान के एक हफ्ते बाद भी पीपीएस संवर्ग के पुलिस अधिकारियों की प्रोमोशन लिस्ट जारी न हो सकी है. 6 नवंबर को सीएम योगी ने पीपीएस संवर्ग के 52 अधिकारियों को प्रोन्नत करने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी थी.

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 12:37 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: सीएम के एलान के हफ्ते बाद भी पीपीएस संवर्ग के पुलिस अधिकारियों की प्रोमोशन लिस्ट जारी न हो सकी है. बीते 6 नवंबर को सीएम योगी द्वारा दीवाली के मौके पर पीपीएस संवर्ग के 52 अधिकारियों को प्रोन्नत करने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गई थी, लेकिन लिस्ट जारी न होने के कारण पीपीएस संवर्ग में दीवाली की खुशी के बाद भी चेहरों पर मायूसी नजर आ रही है.

सीएम के आदेश के एक हफ्ते बाद भी लिस्ट न जारी होने के कारण प्रशासन की लचर व्यवस्था भी खुलकर सामने आ गई है. आदेश के बाद भी लिस्ट जारी न होने के कारण अफसरों की तानाशाही और लालफीताशाही के चलते कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

52 अधिकारियों को लाभान्वित करने के दिए गए थे निर्देश

दरअसल, बीते 6 नंवबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के विभिन्न ग्रेड पे में प्रोन्नत करने की स्वीकृति दे दी थी. इस फैसले से पीपीएस संवर्ग के 52 अधिकारियों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए गए थे. बीते शुक्रवार को सीएम कार्यालय से किये गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई थी.

प्रोन्नति पाने वाले पुलिस अधिकारियों में 21 को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी-एक ग्रेड पे-8700 में, 21 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी-एक ग्रेड पे-8900 में और 10 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक उच्चतर श्रेणी ग्रेड पे-10000 में प्रोन्नति दी जानी थी. जब यह आदेश हुआ तो मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रोन्नति प्राप्त पुलिस अधिकारियों की दीवाली की खुशी दोगुनी हो गई थी, लेकिन हफ्ताभर बाद भी लिस्ट न जारी होने के कारण अधिकारियों के चहरे लटके हुए नजर आ रहे हैं.

लखनऊ: सीएम के एलान के हफ्ते बाद भी पीपीएस संवर्ग के पुलिस अधिकारियों की प्रोमोशन लिस्ट जारी न हो सकी है. बीते 6 नवंबर को सीएम योगी द्वारा दीवाली के मौके पर पीपीएस संवर्ग के 52 अधिकारियों को प्रोन्नत करने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गई थी, लेकिन लिस्ट जारी न होने के कारण पीपीएस संवर्ग में दीवाली की खुशी के बाद भी चेहरों पर मायूसी नजर आ रही है.

सीएम के आदेश के एक हफ्ते बाद भी लिस्ट न जारी होने के कारण प्रशासन की लचर व्यवस्था भी खुलकर सामने आ गई है. आदेश के बाद भी लिस्ट जारी न होने के कारण अफसरों की तानाशाही और लालफीताशाही के चलते कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

52 अधिकारियों को लाभान्वित करने के दिए गए थे निर्देश

दरअसल, बीते 6 नंवबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के विभिन्न ग्रेड पे में प्रोन्नत करने की स्वीकृति दे दी थी. इस फैसले से पीपीएस संवर्ग के 52 अधिकारियों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए गए थे. बीते शुक्रवार को सीएम कार्यालय से किये गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई थी.

प्रोन्नति पाने वाले पुलिस अधिकारियों में 21 को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी-एक ग्रेड पे-8700 में, 21 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी-एक ग्रेड पे-8900 में और 10 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक उच्चतर श्रेणी ग्रेड पे-10000 में प्रोन्नति दी जानी थी. जब यह आदेश हुआ तो मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रोन्नति प्राप्त पुलिस अधिकारियों की दीवाली की खुशी दोगुनी हो गई थी, लेकिन हफ्ताभर बाद भी लिस्ट न जारी होने के कारण अधिकारियों के चहरे लटके हुए नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.