लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने शनिवार को रोडवेज के 20 से अधिक अधिकारियों का प्रमोशन किया. इनमें क्षेत्रीय प्रबंधक से प्रधान प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से सेवा प्रबंधक शामिल हैं. इन सभी का काफी समय से प्रमोशन रुका हुआ था.
इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
क्षेत्रीय प्रबंधक से प्रधान प्रबंधक संचालन के पद पर तीन अधिकारियों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन के पद पर तैनात 5 अधिकारियों को क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर, अनुभाग अधिकारी से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन के पद पर चार अधिकारियों, यातायात अधीक्षक पद से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तीन अधिकारियों और सहायक संख्या अधिकारी के पद से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन के पद पर एक अधिकारी को प्रोन्नति प्रदान की गई है.
तकनीकी शाखा में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्राविधिक के पद से सेवा प्रबंधक के पद पर चार अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई. वित्त संवर्ग में मुख्यालय के अनुभाग अधिकारी से सहायक क्षेत्रीय लेखा अधिकारी के पद पर दो अधिकारियों और क्षेत्रीय वरिष्ठ लेखाकार से सहायक लेखा अधिकारी के पद पर तीन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है.
इसके अलावा अतिरिक्त विधि शाखा में सहायक विधि अधिकारी से सहायक प्रबंधक विधि के पद पर चार अधिकारियों और एक विधि सहायक को सहायक विधि अधिकारी के पद पर प्रमोशन मिला है. गोरखपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तैनात डीवी सिंह, परिवहन निगम मुख्यालय पर क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में तैनात राजीव चौहान और कानपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय प्रबंधक एके झा अब प्रधान प्रबंधक संचालन बन गए हैं.
इसके अलावा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से क्षेत्रीय प्रबंधक बनने वालों में आगरा क्षेत्र से मनोज कुमार, नोएडा क्षेत्र से अशोक कुमार, गाजियाबाद क्षेत्र से एके सिंह, झांसी क्षेत्र से केके शर्मा और वाराणसी क्षेत्र से सुग्रीव कुमार राय शामिल हैं.
इन सभी के अलावा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्राविधिक से सेवा प्रबंधक बनने वालों में नोएडा डिपो में तैनात एआरएम अनुराग यादव, लखनऊ क्षेत्र के कैसरबाग डिपो में तैनात एआरएम श्वेता सिंह, अलीगढ़ डिपो में तैनात लोकेश कुमार राजपूत और परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात यजुवेंद्र कुमार शामिल हैं.