इटावा: सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और बदायूं सांसद आदित्य यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ता के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने नेता जी इस दुनिया में कमी खलने की बात कही. इसके साथ ही उपचुनाव में गड़बड़ी को लेकर लेकर भी सवाल खड़े किए.
राम गोपाल ने कुंदरकी और मीरापुर में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. कहा, दोनों सीटों पर जनता ने नहीं पुलिस ने वोट डाला है. इलेक्शन कमीशन को स्वतः संज्ञान लेते हुए कुंदरकी और मीरपुर में देखना चाहिए. 70% बूथों पर असली मतदाता वोट देने पहुंचा ही नहीं. जनता को रोककर पुलिस ने वोट डाला. इसके साथ ही कुंदरकी और मीरापुर की तुलना पिछले दिनों बांग्लादेश में हुई अराजकता और हिंसा से किया.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जैसा हुआ, वैसा बांग्लादेश में हो रहा था. रामगोपाल ने कहा कि चुनाव आयोग अगर सही से काम कर रहा होता तो यह उप चुनाव अपने आप ही रद्द हो जाते. हम लोगों को चुनाव रद्द करने की मांग नहीं करनी पड़ती. रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर उपचुनाव में बेइमानी नहीं होती तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत रही होती. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा अगर 2027 में सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा.
आज २२ नवम्बर २०२४ को नेता जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । pic.twitter.com/RR8u9A3mBH
— Prof. Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) November 22, 2024
रामगोपाल यादव ने कहा कि नेताजी कि कमी हमेशा खेलेगी. उन्होंने गरीबों को और असहाय लोगों को समाज में मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया. जो लोग कभी संसद की दहलीज पर नहीं पहुंच सकते थे. नेताजी ने उन्हें संसद की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया. गरीबों, किसानों और मजदूरों मजलूमों के मसीहा कहे जाते हैं. इसके अलावा ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधि बनने का भी काम किया है. नेताजी ने हर वर्ग में अपनी पहुंच इसलिए बनाई, क्योंकि उन वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया. आज यही लोग नेताजी को महान बता रहे हैं. नेता जी जैसा व्यक्तित्व इस दुनिया में कभी-कभी ही आते हैं.
कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच । जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरा पुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे…
— Prof. Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) November 21, 2024
इसे भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव जयंती; सपा मुखिया अखिलेश यादव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने किया याद