लखनऊ: भारतेंदु नाट्य एकेडमी में 9 जून से ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह का आयोजन शुरू हो चुका है. इस समारोह का आयोजन दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा रेपर्टरी कंपनी द्वारा आयोजित किया गया है. ये समारोह 14 जून तक चलेगा जिसमें हर रोज अलग-अलग नाटक का मंचन किया जाएगा.
क्या है इस नाट्य समारोह में खास
- इस ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह में हर रोज अलग-अलग तरह के नाटक को प्रदर्शित किया जा रहा है.
- समारोह में 'खामोशी सिली सिली, गजब तेरी अदा, जात ही पूछो साधु की', ताजमहल का टेंडर, बायेन, नमक नाटक का मंचन किया जाएगा
- पहले दिन पहला सत्याग्रही नामक नाटक का मंचन किया गया
भारतेंदु नाट्य एकेडमी और रंग मंडल द्वारा आयोजित ये समारोह कला प्रेमियों के लिए बेहद अद्भुत है क्योंकि इसमें तरह-तरह के नाटक देखने को मिलेंगे जो कला प्रेमियों के लिए बहुत खुशी की बात है. ऐसे समारोह समय-समय पर होते रहने चाहिए क्योंकि इससे ना केवल कला का प्रदर्शन होगा बल्कि लोगों में कला के प्रति रुचि भी बढ़ेगी.
-सीमा मोदी, कलाकार