लखनऊः राजधानी में लखनऊ स्थित ग्रीन एंड क्लीन एनवायरमेंट सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी प्रो. एससी शर्मा का गुरुवार को कार्यकाल पूरा हो गया. इसके बाद सोसाइटी के प्रेसिडेंट इंजीनियर सुमेर अग्रवाल ने प्रो. योगेश कुमार शर्मा को सोसाइटी का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया. यह सोसाइटी पूरे भारत में एनवायरमेंट में होने वाले परिवर्तन तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार पंजाब एवं उड़ीसा में विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में पौधरोपण कराती है. इसके साथ ही बड़े-बड़े पार्कों मे लैंडस्कैपिंग बनाने की निशुल्क सलाह देती है.
विलुप्त हो रहे प्रजातियों के लगाए जाएंगे पौधे
ग्रीन एंड क्लीन एनवायरमेंट सोसाइटी वातावरण में हो रहे ग्लोबल वार्मिंग को कम करने, प्रदूषण को नियंत्रित करने पर पिछले 5 वर्षों से वृहद स्तर पर कार्य कर रही है है. इस सोसाइटी के नए जनरल सेक्रेटरी एवं चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही सोसाइटी गांव में विलुप्त हो रही प्रजातियों के पौधे लगाएगी. इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने में औषधीय पौधों की खेती पर जोर दिया जाएगा. ऐसे अनाजों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करती हैं. जिसमें प्रमुख रूप से विलुप्त हो रहे छोटे अनाजों की खेती की जाएगी.
विलुप्त हो रहे आनाजों पर शोध किया जाएगा
प्रो. योगेश कुमार ने बताया कि सोसायटी तथा महाविद्यालय के सहयोग से वृहद स्तर पर विलुप्त हो रहे छोटे आनाजों पर शोध किया जाएगा. इसके अलावा ऐसे पौधों का रोपण किया जाएगा जो वातावरण में प्रदूषण को अपने अंदर अवशोषित करने की क्षमता रखते हैं. सोसाइटी के प्रेसिडेंट सुमेर अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सोसाइटी का न्यूजलेटर का विमोचन भी किया गया. इस अवसर एनबीआरआई के पूर्व निदेशक सरोज बारिक, डॉक्टर पी वी साने, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. रश्मि सोनी एवं प्रेरणा मित्रा सहित सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद थे.