ETV Bharat / state

प्रो. विनय पाठक बने कानपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति - प्रो विनय कुमार पाठक

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर और ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति कर दी है. प्रो. विनय कुमार पाठक को कानपुर विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है. वहीं, प्रो. अनिल शुक्ला को भाषा विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

New Vice Chancellor of kanpur University and bhasha University
कानपुर विवि और भाषा विश्वविद्यालय को मिले नए कुलपति.
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:57 PM IST

लखनऊः राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर और ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति कर दी है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को कानपुर विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है. वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

अपने शहर की सेवा करना का मिला मौका
प्रो. विनय कुमार पाठक को एकेटीयू में नए कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों तक यहां की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ेगी. बता दें, प्रो. पाठक का बतौर एकेटीयू कुलपति यह दूसरा कार्यकाल रहा. प्रो. पाठक खुद कानपुर के रहने वाले हैं. उनके करियर की शुरुआत भी कानपुर के एचबीटीयू (तब एचबीटीआई) से हुई थी. एक लम्बी यात्रा के बाद उन्हें अपने शहर में एक प्रतिष्ठित पद पर जाकर सेवा देने का मौका मिला है.

इनको मिली भाषा विवि की जिम्मेदारी
लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रो. अनिल शुक्ला को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभी तक प्रो. विनय पाठक ही इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे. प्रो. शुक्ला इससे पहले बरेली विश्वविद्यालय में भी बतौर कुलपति अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

लखनऊः राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर और ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति कर दी है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को कानपुर विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है. वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

अपने शहर की सेवा करना का मिला मौका
प्रो. विनय कुमार पाठक को एकेटीयू में नए कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों तक यहां की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ेगी. बता दें, प्रो. पाठक का बतौर एकेटीयू कुलपति यह दूसरा कार्यकाल रहा. प्रो. पाठक खुद कानपुर के रहने वाले हैं. उनके करियर की शुरुआत भी कानपुर के एचबीटीयू (तब एचबीटीआई) से हुई थी. एक लम्बी यात्रा के बाद उन्हें अपने शहर में एक प्रतिष्ठित पद पर जाकर सेवा देने का मौका मिला है.

इनको मिली भाषा विवि की जिम्मेदारी
लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रो. अनिल शुक्ला को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभी तक प्रो. विनय पाठक ही इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे. प्रो. शुक्ला इससे पहले बरेली विश्वविद्यालय में भी बतौर कुलपति अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.