लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) को करीब 6 महीने के इंतजार के बाद नया कुलपति मिल गया. प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा को इस विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजभवन की ओर से बुधवार को यह आदेश जारी किया गया. वह वर्तमान में झारखंड प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्हें अगले 3 साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई.
बता दें, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का कार्यकाल अगस्त 2021 में पूरा हो गया था. वह वर्तमान में कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल पूरा होने पर इस पद की जिम्मेदारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल को सौंपी गई थी.
2020 में बने थे झारखंड विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा आईआईटी बीएचयू में केमिस्ट्री केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रहे हैं. दिसंबर 2020 में उन्हें झारखंड प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने आईआईटी, रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग किया, जबकि आईआईटी मुंबई से पेट्रोलियम और कोयले में विशेषज्ञता के साथ एक एमटेक था.
इसे भी पढ़ें- CM योगी का नोएडा में होने वाला कार्यक्रम स्थगित, खराब मौसम को देखते हुए लिया फैसला
करीब 24 साल का है अनुभव
प्रो. प्रदीप मिश्रा ने आईआईटी-बीएचयू से डॉक्टरेट प्राप्त किया और 1997 से संस्थान में काम कर रहे हैं. आईआईटी-बीएचयू में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालते रहे हैं. वह आईआईटी-बीएचयू में मालवीय नवाचार और उद्यमिता संवर्धन केंद्र का समन्वयक हैं, जहां बाजार और उचित कौशल के साथ नए विचार और स्टार्टअप प्रदान किए जाते हैं. इससे पहले, उन्होंने गंगा की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण पर भी बहुत काम किया है. उन्होंने जैव ऊर्जा, जैव संगत पॉलिम के क्षेत्र में बहुत सारे शोध कार्य किए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप