ETV Bharat / state

Lucknow News : बलरामपुर अस्पताल में पकड़ा गया प्रोफेशनल डोनर, रुपये लेकर देता था खून - बलरामपुर अस्पताल

बलरामपुर अस्पताल में पैसे लेकर ब्लड देने आए एक प्रोफेशनल डोनर को डाक्टरों ने पकड़ा है. अस्पताल प्रशासन की ओर से थाने पर लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
बलरामपुर अस्पताल
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 8:36 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में पैसे लेकर ब्लड देने आए प्रोफेशनल ब्लड डोनर को पकड़ा गया है. ब्लड बैन के डॉक्टरों ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो प्रोफेशनल डोनर ने पैसे लेकर खून देने की बात कबूली. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

निजी ब्लड बैंकों में सब्जी की तरह प्रफेशनल ब्लड डोनर्स से खून की खरीद-फरोख्त होना तो आम बात है. अस्पताल में मरीज के भर्ती होने के साथ ही फोन कर प्रफेशनल डोनर्स को बुलाया जाता है और उसके बाद शुरू हो जाता है खून का मोल-भाव. मोल भाव के बाद डोनर द्वारा दिए गए ब्लड को जरूरतमंदो से पैसा लेकर आपस में हिस्सा बांट लिया जाता है. प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही शहर के सरकारी अस्पतालों में खून का कारोबार फल फूल रहा है. बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को प्रोफेशनल डोनर पकड़ा गया. यह डोनर पैसे लेकर खून देने आया था. शक के आधार पर ब्लड बैंक के डॉक्टर व कर्मचारियों ने युवक से पूछताछ की आखिर में उसने पैसे लेकर रक्तदान करने की हामी भरी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस में लिखित शिकायत की है.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि सख्त पूछताछ के बाद ही रक्तदान कराया जा रहा है. खून की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. पैसे लेकर रक्त देने वालों डोनर से पहले पूछताछ की जा रही है. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि अस्पतालमें तैनात कर्मचारियो की मिलीभगत होने की भूमिका की जांच भी की जा रही है. इसके पीछे और कितने लोग जुड़े हुए है.

पढ़ेंः फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में डॉक्टर कर रहे मोबाइल फोन की रोशनी में मरीजों का इलाज

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में पैसे लेकर ब्लड देने आए प्रोफेशनल ब्लड डोनर को पकड़ा गया है. ब्लड बैन के डॉक्टरों ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो प्रोफेशनल डोनर ने पैसे लेकर खून देने की बात कबूली. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

निजी ब्लड बैंकों में सब्जी की तरह प्रफेशनल ब्लड डोनर्स से खून की खरीद-फरोख्त होना तो आम बात है. अस्पताल में मरीज के भर्ती होने के साथ ही फोन कर प्रफेशनल डोनर्स को बुलाया जाता है और उसके बाद शुरू हो जाता है खून का मोल-भाव. मोल भाव के बाद डोनर द्वारा दिए गए ब्लड को जरूरतमंदो से पैसा लेकर आपस में हिस्सा बांट लिया जाता है. प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही शहर के सरकारी अस्पतालों में खून का कारोबार फल फूल रहा है. बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को प्रोफेशनल डोनर पकड़ा गया. यह डोनर पैसे लेकर खून देने आया था. शक के आधार पर ब्लड बैंक के डॉक्टर व कर्मचारियों ने युवक से पूछताछ की आखिर में उसने पैसे लेकर रक्तदान करने की हामी भरी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस में लिखित शिकायत की है.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि सख्त पूछताछ के बाद ही रक्तदान कराया जा रहा है. खून की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. पैसे लेकर रक्त देने वालों डोनर से पहले पूछताछ की जा रही है. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि अस्पतालमें तैनात कर्मचारियो की मिलीभगत होने की भूमिका की जांच भी की जा रही है. इसके पीछे और कितने लोग जुड़े हुए है.

पढ़ेंः फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में डॉक्टर कर रहे मोबाइल फोन की रोशनी में मरीजों का इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.