लखीमपुर खीरी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार तीन साल पूरे होने पर जश्न मना रही है और अपनी उपलब्धियां गिना रही है. इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने योगी सरकार पर ट्वीट कर तंज कसा है. उन्नाव के बाद लखीमपुर खीरी जिले का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा है कि 'यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है'. झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं. उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर खीरी की घटना ने महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी. आखिर सरकार कब जागेगी.
दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले में सदर कोतवाली इलाके में एक लड़की के घर में घुसकर एक लड़के पर चाकू के बल पर रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि शोर-शराबा सुनकर जब घर वालों ने आरोपी को घेरा तो लड़का किशोरी की नाक काट कर फरार हो गया था. पुलिस ने सदर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में लड़की के पिता ने लड़की की नाक चाकू से काटने की तहरीर दी थी. पुलिस ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
-
यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आखिर सरकार कब जागेगी?https://t.co/w1Zr0cWffQ
">यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2020
आखिर सरकार कब जागेगी?https://t.co/w1Zr0cWffQयूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2020
आखिर सरकार कब जागेगी?https://t.co/w1Zr0cWffQ
एएसपी शैलेंद्र लाल ने मीडिया को बताया कि लड़की की नाक पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट से चोट की गई है. चाकू से नाक काटी गई है. इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है. इस घटना की खबर को टैग करते हुए प्रियंका गांधी ने महिला सुरक्षा के मसले पर भाजपा की योगी सरकार पर करारा तंज किया है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में यूपी की भाजपा सरकार को महिला सुरक्षा के मसले पर घेरा भी है. प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से पूछा है कि आखिर वो कब जागेगी.