ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, मैनपुरी की घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग - प्रियंका गांधी की मैनपुरी की घटना पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मैनपुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत की घटना पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

etv bharat
प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:37 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्जिर में उन्होंने मैनपुरी में संदिग्ध स्थिति में हुई छात्रा की मौत की घटना पर अब तक कोई भी कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया है. साथ ही प्रियंका गांधी ने इस मामले में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने मांग की है.

मैनपुरी की घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग.

प्रियंका गांधी ने 16 सितंबर को मैनपुरी के सुभाष पाण्डेय की पुत्री की हत्या के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर यह पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट किया है कि छात्रावास में संदिग्ध स्थिति में मृत अवस्था में सुभाष पाण्डेय की बेटी पाई गई थी. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट की आशंका नहीं जताई गई है.

etv bharat
प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र.

यह भी पढ़ें: गांव से लेकर शहर तक टीबी के मरीजों के घर पहुंचकर इलाज कर रहा है जालमा संस्थान

मृतका के परिजनों का कहना है कि लड़की की हत्या हुई है. माता-पिता की गैर मौजूदगी में गैरकानूनी तरीके से लड़की के शव को प्रशासन ने जल में प्रवाह कर दिया था. मृतका के परिवार ने लगातार इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है. इस घटना में एक निष्पक्ष जांच से जुड़े कई सारे पहलू हैं, जिन्हें सामने लाना आवश्यक है और परिवार को संतुष्ट करना भी जरूरी है.

सीएम योगी को लिखे पत्र में प्रियंका ने कहा कि इस घटना को हुए 2 महीने से ज्यादा समय हो चुका है. इस प्रकरण में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, लेकिन हैरानी की बात है कि न तो अब तक इसकी कोई जांच हुई है और न ही किसी तरह का कोई एक्शन लिया गया है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरा अनुरोध है कि सुभाष पांडेय के परिवार को न्याय दिलाने और इस घटना से जुड़ी सच्चाई को सामने लाने के लिए निष्पक्ष कार्रवाई की जाए. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए. बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी इस मामले में कार्रवाई होनी आवश्यक है.

सरकार चाहे केंद्र की हो या फिर उत्तर प्रदेश की. किसी भी मुद्दे पर ध्यान नहीं देती है. सरकारें नींद से बाहर आएं नहीं तो जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.
नीरज कुंदन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एनएसयूआई

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्जिर में उन्होंने मैनपुरी में संदिग्ध स्थिति में हुई छात्रा की मौत की घटना पर अब तक कोई भी कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया है. साथ ही प्रियंका गांधी ने इस मामले में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने मांग की है.

मैनपुरी की घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग.

प्रियंका गांधी ने 16 सितंबर को मैनपुरी के सुभाष पाण्डेय की पुत्री की हत्या के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर यह पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट किया है कि छात्रावास में संदिग्ध स्थिति में मृत अवस्था में सुभाष पाण्डेय की बेटी पाई गई थी. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट की आशंका नहीं जताई गई है.

etv bharat
प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र.

यह भी पढ़ें: गांव से लेकर शहर तक टीबी के मरीजों के घर पहुंचकर इलाज कर रहा है जालमा संस्थान

मृतका के परिजनों का कहना है कि लड़की की हत्या हुई है. माता-पिता की गैर मौजूदगी में गैरकानूनी तरीके से लड़की के शव को प्रशासन ने जल में प्रवाह कर दिया था. मृतका के परिवार ने लगातार इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है. इस घटना में एक निष्पक्ष जांच से जुड़े कई सारे पहलू हैं, जिन्हें सामने लाना आवश्यक है और परिवार को संतुष्ट करना भी जरूरी है.

सीएम योगी को लिखे पत्र में प्रियंका ने कहा कि इस घटना को हुए 2 महीने से ज्यादा समय हो चुका है. इस प्रकरण में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, लेकिन हैरानी की बात है कि न तो अब तक इसकी कोई जांच हुई है और न ही किसी तरह का कोई एक्शन लिया गया है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरा अनुरोध है कि सुभाष पांडेय के परिवार को न्याय दिलाने और इस घटना से जुड़ी सच्चाई को सामने लाने के लिए निष्पक्ष कार्रवाई की जाए. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए. बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी इस मामले में कार्रवाई होनी आवश्यक है.

सरकार चाहे केंद्र की हो या फिर उत्तर प्रदेश की. किसी भी मुद्दे पर ध्यान नहीं देती है. सरकारें नींद से बाहर आएं नहीं तो जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.
नीरज कुंदन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एनएसयूआई

Intro:प्रियंका वाड्रा ने लिखा सीएम योगी को पत्र, मैनपुरी घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मैनपुरी घटना में अब तक कोई भी कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया है और मांग की है कि सरकार तत्काल मैनपुरी घटना पर कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार कराए और पीड़ित परिवार को न्याय दे।


Body:प्रियंका गांधी ने सीएम को यह पत्र 16 सितंबर को मैनपुरी के सुभाष पांडेय की पुत्री की हत्या में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर लिखा गया है। उन्होंने सीएम योगी का पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट किया कि 2 माह पहले सुभाष पांडेय की पुत्री जो नवोदय विद्यालय की छात्रा थी उसकी हत्या हो गई थी। यह घटना दिल को दहला देने वाली है। प्रदेश के तमाम शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से और सुभाष पांडेय के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री इस पर गंभीरता से विचार करें। पत्र में प्रियंका ने लिखा है कि छात्रावास में संदिग्ध स्थिति में मृत अवस्था में सुभाष पांडेय की बेटी पाई गई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट की आशंका नहीं जताई गई। मृतका के परिवार वालों का कहना है कि लड़की की हत्या हुई है। माता-पिता की गैरमौजूदगी में गैरकानूनी तरीके से लड़की के शव का जल प्रवाह प्रशासन द्वारा कर दिया गया। मृतका के परिवार ने लगातार इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है। उनको यह जानने का पूरा हक है कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ? क्या घटना घटी? इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं? क्या प्रशासन किसी को बचाने का प्रयास कर रहा है? इस घटना में एक निष्पक्ष जांच से जुड़े कई सारे पहलू हैं जिन्हें सामने लाना आवश्यक है और परिवार को संतुष्ट करने के लिए जरूरी भी है।


Conclusion:सीएम योगी को लिखे पत्र में प्रियंका ने कहा कि इस घटना को हुए 2 महीने से ज्यादा भी चुके हैं और प्रकरण में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, लेकिन हैरानी की बात है कि न तो अब तक इसकी कोई जांच हुई है और न ही किसी तरह का कोई एक्शन लिया गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरा अनुरोध है कि सुभाष पांडेय के परिवार को न्याय दिलाने और इस घटना से जुड़ी सच्चाई को सामने लाने के लिए निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई का तत्काल आदेश दिया जाए। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी इस मामले में कार्रवाई होना आवश्यक है।

बाइट: नीरज कुंदन: राष्ट्रीय अध्यक्ष, एनएसयूआई

हमारे नेता हमेशा से ही मुद्दों को उजागर करते रहे हैं, चाहे चिन्मयानंद का मुद्दा हो या फिर उन्नाव का, लेकिन बदकिस्मती यह है कि सरकार चाहे केंद्र की हो या फिर उत्तर प्रदेश की। किसी भी मुद्दे पर ध्यान नहीं देती है। इन सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। सरकारें नींद से बाहर आएं नहीं तो जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।



अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64496
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.