ETV Bharat / state

बुनकरों की समस्या को लेकर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र - सीएम योगी को प्रियंका का पत्र

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुनकरों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से सीएम को बुनकरों की समस्या से अवगत कराया.

बुनकरों की समस्या को लेकर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
बुनकरों की समस्या को लेकर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:11 AM IST

लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बुनकरों की समस्याओं पर पत्र लिखा है. पत्र में कांग्रेस महासचिव ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना को पुनः बहाल करने की मांग उठाई. प्रियंका ने तीन अहम मांगें सरकार के समक्ष रखीं. इनमें फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना बहाल की जाए, फर्जी बकाया के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न तत्काल प्रभाव से रोका जाए और बुनकरों के बिजली कनेक्शन न काटे जाएं. जो बिजली के कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें तत्काल जोड़ा जाए.

दाने-दाने को मोहताज हैं बुनकरों के परिवार

प्रियंका ने पत्र में लिखा है कि मेरी जानकारी में आया है कि पिछले कुछ समय से वाराणसी के बुनकर बहुत ही परेशान और हताश हैं. पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ियों के बुनकरों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. कोरोना महामारी और सरकारी नीतियों के चलते उनका पूरा कारोबार चौपट हो गया है, जबकि उनकी हस्तकला द्वारा सदियों से उत्तर प्रदेश का नाम रौशन हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार को इस कठिन दौर में उनकी पूरी सहायता करनी चाहिए.

बुनकर हैं काफी परेशान

यूपी प्रभारी प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखे पत्र में कहा है कि यूपीए सरकार ने 2006 में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना लागू की थी, लेकिन आपकी सरकार यह योजना खत्म करके बुनकरों के साथ बहुत नाइंसाफी कर रही है.

समस्याओं का नहीं हुआ समाधान

प्रियंका ने कहा है कि सिर्फ इतना ही नहीं बुनकरों ने मुझे बताया कि मनमाने बिजली बिल के खिलाफ जब वे हड़ताल पर गए तो सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया. सरकार के प्रतिनिधि ने उन्हें भरोसा भी दिलाया कि उनकी मांगें मान ली जाएंगी. इसके बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान करने का कोई प्रयास नहीं हुआ.

लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बुनकरों की समस्याओं पर पत्र लिखा है. पत्र में कांग्रेस महासचिव ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना को पुनः बहाल करने की मांग उठाई. प्रियंका ने तीन अहम मांगें सरकार के समक्ष रखीं. इनमें फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना बहाल की जाए, फर्जी बकाया के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न तत्काल प्रभाव से रोका जाए और बुनकरों के बिजली कनेक्शन न काटे जाएं. जो बिजली के कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें तत्काल जोड़ा जाए.

दाने-दाने को मोहताज हैं बुनकरों के परिवार

प्रियंका ने पत्र में लिखा है कि मेरी जानकारी में आया है कि पिछले कुछ समय से वाराणसी के बुनकर बहुत ही परेशान और हताश हैं. पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ियों के बुनकरों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. कोरोना महामारी और सरकारी नीतियों के चलते उनका पूरा कारोबार चौपट हो गया है, जबकि उनकी हस्तकला द्वारा सदियों से उत्तर प्रदेश का नाम रौशन हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार को इस कठिन दौर में उनकी पूरी सहायता करनी चाहिए.

बुनकर हैं काफी परेशान

यूपी प्रभारी प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखे पत्र में कहा है कि यूपीए सरकार ने 2006 में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना लागू की थी, लेकिन आपकी सरकार यह योजना खत्म करके बुनकरों के साथ बहुत नाइंसाफी कर रही है.

समस्याओं का नहीं हुआ समाधान

प्रियंका ने कहा है कि सिर्फ इतना ही नहीं बुनकरों ने मुझे बताया कि मनमाने बिजली बिल के खिलाफ जब वे हड़ताल पर गए तो सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया. सरकार के प्रतिनिधि ने उन्हें भरोसा भी दिलाया कि उनकी मांगें मान ली जाएंगी. इसके बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान करने का कोई प्रयास नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.