लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के लिए आज काफी अहम दिन है. पार्टी की नई महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में चार दिवसीय दौरे पर हैं. आज वह अमौसी एयरपोर्ट से कांग्रेस कार्यालय तक रोड शो कर रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा के सपोर्ट में पूरे शहर व आसपास के जिले से कार्यकर्ता और समर्थक लखनऊ पहुंचे हैं. सड़कों पर भी प्रियंका के प्रशंसकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
कांग्रेस कार्यालय पर भी प्रियंका गांधी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह करीब 12:00 बजे एसपीजी ने कांग्रेस कार्यालय को कार्यकर्ताओं से खाली करा लिया था, जिसके बाद सुरक्षा तैयारियों के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा व राहुल गांधी का स्टेज बना लिया गया है. कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में जो स्टेज तैयार कर लिया गया है, उस पर 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टेज पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को जगह मिलेगी. हालांकि स्टेज के पीछे जो बैनर लगाया गया है उस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी जगह मिली है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यालय से लोगों को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यालय पर खासा इंतजाम किए गए हैं. कांग्रेस कार्यालय के अंदर गिने चुने लोगों को ही एंट्री दी गई है. एसपीजी ने बिना पास के किसी की भी एंट्री पर बैन लगा दिया है. हालांकि एसपीजी द्वारा कार्यालय के अंदर प्रवेश पर लगाई गई रोक को लेकर आम कार्यकर्ता अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कम से कम हम कार्यकर्ताओं को कार्यालय के अंदर जाने व प्रियंका गांधी को सुनने का मौका तो देना चाहिए.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)