ETV Bharat / state

प्रियंका ने की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के कर्ज को करेंगी माफ - लखनऊ का समाचार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति कुंतल और गन्ना 4 सौ रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीद की जाएगी.

प्रियंका ने की बड़ी घोषणा
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:56 PM IST

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा. शुक्रवार को ललितपुर के पाली गांव में खुदकुशी करने वाले किसान के परिवारों से मिलने के बाद ये घोषणा की.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति कुंतल और गन्ना 4 सौ रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीद की जाएगी. शुक्रवार को ललितपुर के पाली गांव में खुदकुशी करने वाले किसान के परिवारों से मिलने के बाद ये घोषणा की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि बुंदेलखण्ड में खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. पाली के किसान भोगी पाल और महेश कुमार बुनकर खाद की लाइन में लगे थे. कई दिनों तक लाइन में लगे रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिली. लाइन में लगे-लगे उनकी हालत खराब हो गई. किसान सोनी, अहिरवार और बबलू पाल खाद न मिलने के चलते परेशान थे. उन्होंने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी. इन सभी किसानों पर भारी-भरकम कर्ज है और फसल बर्बादी और मुआवजा न मिलने जैसी समस्याओं से परेशान थे.

इसे भी पढ़ें- आज़म खान की बहू चुनाव लड़ने की तैयारी में, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण

प्रियंका गांधी ने कहा कि ये समस्या नई नहीं है, चार किसानों की मौत के बावजूद पूरे बुन्देलखण्ड में यही हो रहा है. सरकार की क्रूरता चरम पर है. इससे पहले लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया था. वो मंत्री अभी भी पद पर हैं. मंत्री के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है. बुन्देलखंड के किसानों की स्थिति चिंताजनक है. वहां के किसान अपने परिवार को पालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनकी समस्या सुनकर दिल दहल जा रहा है. बीजेपी सरकार की कुरीतियों से किसान कर्ज में डूबता जा रहा है. खाद नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं आ रही है और बिल भरने पड़ रहे हैं. सरकार और अधिकारियों के संरक्षण में खाद की कालाबाजारी की जा रही है. जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- शाह की 'चुनावी क्लास' में जुटे भाजपा के पुराने दिग्गज, मंच से उतरकर 107 वर्षीय नेता का किया स्वागत

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा. शुक्रवार को ललितपुर के पाली गांव में खुदकुशी करने वाले किसान के परिवारों से मिलने के बाद ये घोषणा की.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति कुंतल और गन्ना 4 सौ रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीद की जाएगी. शुक्रवार को ललितपुर के पाली गांव में खुदकुशी करने वाले किसान के परिवारों से मिलने के बाद ये घोषणा की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि बुंदेलखण्ड में खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. पाली के किसान भोगी पाल और महेश कुमार बुनकर खाद की लाइन में लगे थे. कई दिनों तक लाइन में लगे रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिली. लाइन में लगे-लगे उनकी हालत खराब हो गई. किसान सोनी, अहिरवार और बबलू पाल खाद न मिलने के चलते परेशान थे. उन्होंने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी. इन सभी किसानों पर भारी-भरकम कर्ज है और फसल बर्बादी और मुआवजा न मिलने जैसी समस्याओं से परेशान थे.

इसे भी पढ़ें- आज़म खान की बहू चुनाव लड़ने की तैयारी में, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण

प्रियंका गांधी ने कहा कि ये समस्या नई नहीं है, चार किसानों की मौत के बावजूद पूरे बुन्देलखण्ड में यही हो रहा है. सरकार की क्रूरता चरम पर है. इससे पहले लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया था. वो मंत्री अभी भी पद पर हैं. मंत्री के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है. बुन्देलखंड के किसानों की स्थिति चिंताजनक है. वहां के किसान अपने परिवार को पालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनकी समस्या सुनकर दिल दहल जा रहा है. बीजेपी सरकार की कुरीतियों से किसान कर्ज में डूबता जा रहा है. खाद नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं आ रही है और बिल भरने पड़ रहे हैं. सरकार और अधिकारियों के संरक्षण में खाद की कालाबाजारी की जा रही है. जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- शाह की 'चुनावी क्लास' में जुटे भाजपा के पुराने दिग्गज, मंच से उतरकर 107 वर्षीय नेता का किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.