लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra ) ने सरकार से मंहगाई (Inflation) को लेकर एक सीधा सवाल पूछा है. कहा कि 'आप इधर उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट कब बंद होगी' प्रियंका ने कहा कि ‘चाहे रसोई का बजट हो या खेत की लागत या फिर ढुलाई का खर्च, इन सबके बढ़ जाने से समाज का हर वर्ग परेशान है. प्रियंका ने कहा कि, जब तक जनता को राहत नहीं मिलती, तबतक कांग्रेस पार्टी (Congress Party) सड़कों पर संघर्ष जारी रखेगी.
प्रियंका गांधी के हवाले से प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है. तभी से प्रदेश में लगातार आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. पिछले छह माह के अंदर डीजल के दाम (price of diesel ) डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं. रसोई गैस के दामों में भी 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. खाद्य तेलों के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. फल, सब्जी, दाल, इन सभी वस्तुओं के दामों में लगातार उछाल आ रहा है, जिसके कारण आम आदमी को दो वक्त का खाना भी मुश्किल से मिल रहा है. लगातार बढ़ती हुई मंहगाई व बेरोजगारी (Unemployment) के कारण उत्तर प्रदेश, देश के भूख सूचकांक (hunger index) में नीचे से तीसरे नम्बर पर है और प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है, जिसकी ओर नीति आयोग (NITI Aayog एसडीजी) ने भी अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 में बताया है. आज उत्तर प्रदेश गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में देश के सभी राज्यों से आगे है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में महंगाई का मुद्दा लगातार उठाती रहेगी और संघर्ष से जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें-जनता के मुद्दों पर सवाल करेंगे और आंदोलन भी : प्रियंका गांधी वाड्रा
भाजपा की नीतियों से जनता पर संकट
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह भी प्रियंका गांधी ने कहा था कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों ने जनता को संकट में धकेलने का पाप किया है. हर वर्ग बढ़ती महंगाई, अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, भष्टाचार से पीड़ित है, कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ भाजपा नीत सरकारों से सवाल भी करेगी और आंदोलन भी.
उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में अपराध की बयार बह रही है. शोषितों, वंचितों और दलितों का उत्पीड़न योगी सरकार का प्रमुख एजेंडा है. अपराधियों को सत्ता दल के मौन समर्थन के कारण हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं. प्रियंका ने कहा था कि देश के हर वर्ग की पीड़ा को हरने का हमारा इतिहास भी है, वर्तमान भी और भविष्य भी. इसलिए देश हमारी पहली प्राथमिकता है. उसके साथ खड़े होकर उनकी पीड़ा और दर्द को साझा करने के साथ-साथ उससे मुक्ति के लिए मेहनत से काम करना होगा. कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं है और वह छल का सहारा लेकर युवाओं और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है. सवालों के उत्तर देने के स्थान पर वह झूठ बोलती है और जवाबदेही से बचती है.
इसे भी पढ़ें-दो से ज्यादा बच्चे होने पर सांसद और विधायकों को न हो चुनाव लड़ने का अधिकार : संजय सिंह
यंका ने कहा था कि देश अनेक प्रकार की चुनौतियों से गुजर रहा है. हर तरफ सरकार की प्रताड़ना सहने को लोग मजबूर हैं. एक बड़ा वर्ग त्रासदीपूर्ण जीवन जीने के लिए विवश है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समक्ष बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका उन्हें निर्वहन करना है, उसके लिए प्रशिक्षण शिविर महत्वपूर्ण साबित होगा.