लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस में पुलिस की तरफ से कांग्रेसियों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर डाले. इस ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सत्ता को घमंडी सत्ता भी बता डाला. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस का महिलाओं को न्याय दिलाने का संघर्ष जारी रहेगा.
-
यूपी सरकार किसी को पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोक रही है उसका जवाब यहां है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पीड़िता के परिवार को हाथरस डीएम जाकर धमका रहे हैं।
न मीडिया जा पायेगा, न हम लोग तो यूपी सरकार पीड़िता के परिवार को खुलकर धमका पाएगी।
ये लोग अत्याचारी हैं। pic.twitter.com/RDV2jrQfRn
">यूपी सरकार किसी को पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोक रही है उसका जवाब यहां है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
पीड़िता के परिवार को हाथरस डीएम जाकर धमका रहे हैं।
न मीडिया जा पायेगा, न हम लोग तो यूपी सरकार पीड़िता के परिवार को खुलकर धमका पाएगी।
ये लोग अत्याचारी हैं। pic.twitter.com/RDV2jrQfRnयूपी सरकार किसी को पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोक रही है उसका जवाब यहां है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
पीड़िता के परिवार को हाथरस डीएम जाकर धमका रहे हैं।
न मीडिया जा पायेगा, न हम लोग तो यूपी सरकार पीड़िता के परिवार को खुलकर धमका पाएगी।
ये लोग अत्याचारी हैं। pic.twitter.com/RDV2jrQfRn
-
एक घमंडी सत्ता मासूम बच्चियों के मृत शरीरों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। अन्याय को रोकने के बजाए, खुद अन्याय कर रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज और प्रदेश के लिए- जहां वो आज़ादी से जी सकें और आगे बढ़ सकें - हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
">एक घमंडी सत्ता मासूम बच्चियों के मृत शरीरों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। अन्याय को रोकने के बजाए, खुद अन्याय कर रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज और प्रदेश के लिए- जहां वो आज़ादी से जी सकें और आगे बढ़ सकें - हमारा संघर्ष जारी रहेगा।एक घमंडी सत्ता मासूम बच्चियों के मृत शरीरों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। अन्याय को रोकने के बजाए, खुद अन्याय कर रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज और प्रदेश के लिए- जहां वो आज़ादी से जी सकें और आगे बढ़ सकें - हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
प्रियंका ने दूसरा ट्वीट किया, 'एक घमंडी सत्ता मासूम बच्चियों के मृत शरीर के ऊपर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. अन्याय को रोकने के बजाय खुद अन्याय कर रही है. महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज और प्रदेश के लिए जहां वह आजादी से जी सकें और आगे बढ़ सकें, हमारा संघर्ष जारी रहेगा.'
ये भी पढ़ें: यूपी में प्रियंका गांधी की सक्रियता बढ़ा रही सत्ता और विपक्ष की चिंता
बता दें कि गुरुवार को प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ हाथरस की पीड़िता के परिवार से मिलने जा रही थीं. दिल्ली से निकलकर जैसे ही वे उत्तर प्रदेश की सीमा पर पहुंचीं, एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया. इतना ही नहीं, धक्का-मुक्की में राहुल गांधी जमीन पर भी गिर गए थे. जब कार्यकर्ताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं, जिसकी प्रियंका गांधी ने कड़े शब्दों में निंदा की है.