लखनऊ: आगरा में करीब 11 महीने पहले पुलिस की पिटाई से हुई युवक अरुण वाल्मीकि की मौत को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को दो ट्वीट कर कहा है कि 'अरुण वाल्मीकि की मां का एक एक शब्द उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की हकीकत को बयान करता है. अरुण वाल्मीकि के मामले में यूपी पुलिस का रवैया बहुत ही लचर रहा है.'
वहीं दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि 'इस सरकार में पीड़ित परिवारों को धमकी व दलितों का शोषण करने वालों को मेडल दिया जाता है. अम्मा बाबा साहब अम्बेडकर जी के संविधान ने आपको न्याय का हक दिया है. मैं आपके साथ हूं और आखिरी दम तक न्याय की लड़ाई में आपका साथ दूंगी.
गौरतलब है कि अरुण वाल्मीकि की मौत आगरा जिले में पुलिस की हिरासत में हुई थी. जिसके बाद में पुलिस पर आरोप लगा था कि पुलिस ने उसको पीट पीट कर मार डाला था. इसके बाद प्रमुख विपक्षी दलों और खासतौर पर कांग्रेस ने विरोध किया था. जब इस मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आगरा जाने की कोशिश की थी तो पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया था. काफी हंगामे के बाद उनको आगरा जाने की इजाजत दी गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप