ETV Bharat / state

45 मिनट मौन व्रत पर बैठीं प्रियंका गांधी, धरना स्थल से कांग्रेस मुख्यालय के लिए रवाना - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (MoS Home Ajay Kumar Mishra) की बर्खास्तगी की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत रखा. वे लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर लगभग 45 मिनट तक मौन धरने में बैठी रहीं.

लखनऊ में प्रियंका गांधी का मौन व्रत
लखनऊ में प्रियंका गांधी का मौन व्रत
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 4:34 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेताओं ने सोमवार को देशभर में मौन व्रत रखा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने में शामिल हुईं. वे यहां लगभग 45 मिनट तक मौन व्रत पर बैठी रहीं. इसके बाद धरना समाप्त कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए रवाना हो गईं.

इससे पहले प्रियंका ने रविवार को वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते, भले ही आप उन्हें जेल में डाल दें या उनकी पिटाई करें. हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक केंद्रीय राज्य मंत्री (अजय मिश्रा) इस्तीफा नहीं देते. हमारी पार्टी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है और कोई हमें चुप नहीं करा सकता. मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार रात 12 घंटे की पूछताछ के बाद लखीमपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था .

जानकारी देतीं नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना

धरनास्थल पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राकेश सचान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी गांधी प्रतिमा के पास पहुंच मौजूद रहे. नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी.

लखीमपुर मामले को लेकर अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरने में सबसे आगे है. प्रियंका गांधी ने लखीमपुर में मृतक किसान परिवारों से मिलने को लेकर सीतापुर में डेरा डाल दिया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन को प्रियंका की बात मानकर, उन्हें किसान परिवारों से मिलवाना ही पड़ा था. अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी नहीं हुई है. लिहाजा, अब कांग्रेस पार्टी उनके इस्तीफे या फिर बर्खास्तगी की मांग को लेकर सड़क पर उतर रही है. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत रखेंगे.

बता दें कि इस मौन व्रत में शामिल होने के लिए कांग्रेसियों को सुबह 9 बजे ही कांग्रेस कार्यालय पर बुलाया गया था. प्रियंका गांधी सीधे कौल हाउस से गांधी प्रतिमा पर पहुंची. गांधी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रही.

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने करीब साढ़े 10 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उसको रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया. इस मामले की सुनवाई सोमवार को 11 बजे से हो रही है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग

लखीमपुर खीरी में हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उस पर 302, 304 ए 147, 148, 149, 279, 120बी समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

लखनऊ: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेताओं ने सोमवार को देशभर में मौन व्रत रखा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने में शामिल हुईं. वे यहां लगभग 45 मिनट तक मौन व्रत पर बैठी रहीं. इसके बाद धरना समाप्त कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए रवाना हो गईं.

इससे पहले प्रियंका ने रविवार को वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते, भले ही आप उन्हें जेल में डाल दें या उनकी पिटाई करें. हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक केंद्रीय राज्य मंत्री (अजय मिश्रा) इस्तीफा नहीं देते. हमारी पार्टी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है और कोई हमें चुप नहीं करा सकता. मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार रात 12 घंटे की पूछताछ के बाद लखीमपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था .

जानकारी देतीं नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना

धरनास्थल पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राकेश सचान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी गांधी प्रतिमा के पास पहुंच मौजूद रहे. नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी.

लखीमपुर मामले को लेकर अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरने में सबसे आगे है. प्रियंका गांधी ने लखीमपुर में मृतक किसान परिवारों से मिलने को लेकर सीतापुर में डेरा डाल दिया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन को प्रियंका की बात मानकर, उन्हें किसान परिवारों से मिलवाना ही पड़ा था. अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी नहीं हुई है. लिहाजा, अब कांग्रेस पार्टी उनके इस्तीफे या फिर बर्खास्तगी की मांग को लेकर सड़क पर उतर रही है. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत रखेंगे.

बता दें कि इस मौन व्रत में शामिल होने के लिए कांग्रेसियों को सुबह 9 बजे ही कांग्रेस कार्यालय पर बुलाया गया था. प्रियंका गांधी सीधे कौल हाउस से गांधी प्रतिमा पर पहुंची. गांधी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रही.

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने करीब साढ़े 10 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उसको रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया. इस मामले की सुनवाई सोमवार को 11 बजे से हो रही है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग

लखीमपुर खीरी में हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उस पर 302, 304 ए 147, 148, 149, 279, 120बी समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

Last Updated : Oct 11, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.