लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर कोरोना की रोकथाम में की जारी लापरवाही पर कटाक्ष किया है. हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए हलफनामे पर उन्होंने कहा कि ये हलफनामा प्रदेश में कोरोनावायरस से लड़ने की असल कहानी बयां करता है.
इस तरह का किया ट्वीट
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार का हलफनामा प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने की असल कहानी बयां करता है. टेस्ट कम हो रहे हैं, एंबुलेंस तक की व्यवस्था सही नहीं है, ऑक्सीजन और दवाई संबंधी जानकारी ही नहीं है. सरकार को कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं बल्कि ज्यादा टेस्टिंग, सुविधाओं की उपलब्धता और घर-घर वैक्सीन से ही संभव है’.
इसे भी पढ़ें- जून में प्रस्तावित UP PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित
सरकार पर लगातार हमलावर हैं प्रियंका
आपको बता दें कि यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी कांग्रेस यूपी सरकार पर कटाक्ष करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं. यूपी कांग्रेस की कमान इन दिनों प्रियंका के हाथों में हैं, उन्हें यहां का प्रभारी बनाया गया है. जिसे वो बखूबी निभाते हुए भी दिख रही हैं. ऐसा कई बार सामने आया है कि सरकार को उनके ट्वीट और पत्रों का जवाब भी देना पड़ा है. अब उत्तर प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रियंका ने एक बार फिर से सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.