लखनऊ: कांग्रेस पार्टी, उत्तर प्रदेश में चुनावी बिसात जीतने के लिए आंदोलन की राह पर चलने के साथ-साथ संगठन की मजबूती पर भी पूरा ध्यान देगी. शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी की सांगठनिक बैठक के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का सबसे ज्यादा जोर संगठन के कमजोर कड़ियों की पहचान करने पर रहा. उन्होंने विभिन्न अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि वह जिला और शहर स्तर पर कमजोर नेतृत्व की पहचान करें. वे कमियों को दूर कर सबसे पहले संगठन मजबूत करें.
क्या है संगठन की मजबूत और कमजोर कड़ियां
प्रियंका गांधी ने मीटिंग के दौरान सभी संगठन के पदाधिकारियों से एक ही सवाल बार-बार किया. उन्होंने पूछा कि हर जिले में संगठन की मजबूत और कमजोर कड़ियां क्या है? कौन-कौन से जिले में संगठन बेहद कमजोर है. इसकी जानकारी उन्होंने अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों से हासिल की. उन्होंने पदाधिकारियों को साफ संदेश दिया कि वह संगठन की मजबूती के लिए पूरी मेहनत से जुड़ जाएं. जहां-जहां संगठन कमजोर है सबसे पहले उसे मजबूत करें.
उन्नाव रेप कांड पीड़िता के परिजनों से कर सकती हैं मुलाकात
प्रियंका गांधी शनिवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक पार्टी के आम कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगी. इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा का दौर चलेगा. वह उन्नाव रेप कांड में जलाई गई पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए भी उनके घर जा सकती हैं.