लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को सोमवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पर कांग्रेस पार्टी सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भाजपा सरकार यूपी पुलिस को दमन का औजार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं. देखिए, किस तरह यूपी पुलिस ने हमारे अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को रात के अंधेरे में उठाया. पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को चार हफ्तों के लिए जेल में रखा. ये पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और अलोकतांत्रिक है. कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले हैं.
-
... में उठाया। पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को चार हफ़्तों के लिए जेल में रखा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और आलोकतांत्रिक है।
कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले।.. 2/2
">... में उठाया। पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को चार हफ़्तों के लिए जेल में रखा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 30, 2020
ये पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और आलोकतांत्रिक है।
कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले।.. 2/2... में उठाया। पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को चार हफ़्तों के लिए जेल में रखा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 30, 2020
ये पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और आलोकतांत्रिक है।
कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले।.. 2/2
शाहनवाज आलम पर हिंसा फैलाने का आरोप
नागरिकता संशोधन कानून मामले में लखनऊ में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा का शाहनवाज आलम पर आरोप लगाया गया है. इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों की एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.
पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम गिरफ्तार, अजय कुमार लल्लू का थाने पर हंगामा
सोमवार को हुई शाहनवाज की गिरफ्तारी
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को पुलिस ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही कांग्रेसियों को शाहनवाज आलम के गिरफ्तार होने की खबर मिली, वे हजरतगंज थाने पर जमा होने लगे. देर रात जब कांग्रेसियों का जमावड़ा लगने लगा, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें एक कार्यकर्ता तारिक का हाथ टूट गया. वहीं कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.