लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी में हो रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है और केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार से सवाल किए हैं. एक ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लखीमपुर के मोहम्मदी थाने से बीजेपी विधायक के कृत्य को दर्शाते हुए फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किए तो वहीं दूसरा बलिया की घटना में बीजेपी विधायक के अपराधी के साथ खड़े होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.
अब तक बीजेपी में क्यों बना है यह विधायकराष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया कि 'बलिया की घटना में बीजेपी सरकार किस के साथ खड़ी है? खबरों के अनुसार अफसरों के सामने हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में था मगर वह फरार हो गया, अभी तक पकड़ा नहीं गया. बीजेपी विधायक खुलकर आरोपी के साथ खड़ा है'. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि 'क्या आप अपराधी के साथ खड़े इस विधायक के साथ हैं? यदि नहीं तो अब तक यह बीजेपी में क्यों बना हुआ है?'
बलिया गोलीकांड पर उठाया सवाल किसके साथ मुख्यमंत्री, बेटियों के या अपराधियों के साथप्रियंका गांधी ने दूसरे ट्वीट में एक थाने की फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है कि 'क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस मिशन के तहत यह हो रहा है. बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ? बता दे प्रियंका ने जिस थाने का फोटो शेयर किया है वह लखीमपुर के मोहम्मदी का है. यहां से बीजेपी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह हैं, जो रात में थाने के अंदर से एक आरोपी को बाहर निकालने पहुंच जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.