ETV Bharat / state

SR Global College Death Mystery : मौत से ठीक पहले प्रिया ने 'Thank you' लिख तोड़ दी थी निब, उकसाने में लगा था कोई करीबी - छात्रा प्रिया की मौत

एसआर ग्लोबल के हॉस्टल (SR Global College Death Mystery) में रहने वाली छात्रा प्रिया की मौत के मामले में नई बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मौत से पहले प्रिया ने लिखने के बाद पेन की निब तोड़ दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:21 AM IST

लखनऊ : बीजेपी एमएलसी के कॉलेज एसआर ग्लोबल के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा प्रिया ने मौत से ठीक पहले एक नोट लिखा था, जिसे लिखते हुए प्रिया इस कदर गुस्से में थी कि नोट के आखिर में उसने 'Thank you' लिखकर पेन की निब तक तोड़ दी. प्रिया ने इस नोट में अपने दिल की सभी बातें लिखी हैं. पुलिस ने इस नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था, जिसमें ये खुलासा हुआ है. अब इस नोट के मिलने के बाद प्रिया की डेथ मिस्ट्री और भी उलझ गई है. इस नोट के मिलने के बाद पुलिस को शक है कि पिछले कई महीनों से कोई है, जो प्रिया को गलत कदम उठाने के लिए उकसा रहा था.

प्रिया ने लिखा, मेरी जिद के आगे दुनिया भी नही टिकती : जालौन निवासी 13 वर्षीय प्रिया ने किसी बेहद करीबी के ऊपर गुस्सा निकालते हुए लिखा है कि 'मेरी जिद के आगे दुनिया कुछ नहीं कर सकती तो ये लोग क्या चीज हैं? अब तक बहुत कंट्रोल किया, लेकिन अब खुद के गुस्से पर काबू पाना बस की बात नही है.' प्रिया ने लिखा है कि 'मेरे गुस्से और जिद के बारे में मेरे अलावा कोई नहीं जान सकता. मैने गुस्से में हॉस्टल का मग तोड़ दिया था. मौसी को जो कुछ बोला और मम्मी से लड़ाई की थी. गौरी का सिर फोड़ दिया और क्लास में लड़की की पिटाई की थी और आज जो यूनिफॉर्म फेंका इसके बाद भी गुस्से पर कंट्रोल कर रही थी. अब नही, अब बस हो गया. आखिर में 'Thank you' लिखा और पेन की निब तोड़ दी.



प्रिया ने अपने नोट में तीन साल पुरानी याद के बारे में भी लिखा है. उसने लिखा है कि 'मैं पांचवीं क्लास की यादों को भूल चुकी हूं, खासकर उस स्पेशल को भी भुला दिया तो मेरे गुस्से के आगे और कोई कुछ नही है.' प्रिया ने आखिर में लिखा है कि 'अब और नहीं, मेरा एटीट्यूड स्टार्ट हो चुका है.'

उकसा रहा था कोई करीबी! : पुलिस के मुताबिक, अब यह जानना जरूरी हो गया है कि प्रिया इतनी नफरत किस सख्स से करती थी, जिसके लिए उसने अपने नोट में गुस्सा दिखाया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोई प्रिया का बेहद करीबी है, जिससे अब उसके रिश्ते बिगड़ चुके थे और वो बार-बार प्रिया को उकसा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, उकसाने वालों में प्रिया के घर का सदस्य भी हो सकता है, वहीं प्रिया के पिता ने अपने वाट्सऐप के स्टेट्स में प्रिया की आखिरी समय की तस्वीर लगाई है, जब वह हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लेटी हुई थी. प्रिया के पिता जसराम राठौर ने स्टेट्स लगाकर लोगों से ये पूछा है कि 'क्या प्रिया के शरीर को देखने से लग रहा है कि वह पांचवीं मंजिल से गिर कर मरी थी?'



मूल रूप से जालौन के रहने वाले जसराम की 13 वर्षीय बेटी एसआर कॉलेज में आठवीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी. वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहती थी. 20 जनवरी की रात हॉस्टल में प्रिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, प्रिया टहलते हुए पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई. जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर में मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने पिता जसराम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस क्राइम सीन का दो बार री क्रिएशन कर चुकी है, लेकिन अब तक मौत की असली वजह और तरीके दोनों जवाब तक नहीं पहुंच सकी है.

यह भी पढ़ें : lucknow News: रोडवेज के चालक परिचालकों ने क्षेत्रीय प्रबंधकों की मानवाधिकार आयोग में की शिकायत

लखनऊ : बीजेपी एमएलसी के कॉलेज एसआर ग्लोबल के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा प्रिया ने मौत से ठीक पहले एक नोट लिखा था, जिसे लिखते हुए प्रिया इस कदर गुस्से में थी कि नोट के आखिर में उसने 'Thank you' लिखकर पेन की निब तक तोड़ दी. प्रिया ने इस नोट में अपने दिल की सभी बातें लिखी हैं. पुलिस ने इस नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था, जिसमें ये खुलासा हुआ है. अब इस नोट के मिलने के बाद प्रिया की डेथ मिस्ट्री और भी उलझ गई है. इस नोट के मिलने के बाद पुलिस को शक है कि पिछले कई महीनों से कोई है, जो प्रिया को गलत कदम उठाने के लिए उकसा रहा था.

प्रिया ने लिखा, मेरी जिद के आगे दुनिया भी नही टिकती : जालौन निवासी 13 वर्षीय प्रिया ने किसी बेहद करीबी के ऊपर गुस्सा निकालते हुए लिखा है कि 'मेरी जिद के आगे दुनिया कुछ नहीं कर सकती तो ये लोग क्या चीज हैं? अब तक बहुत कंट्रोल किया, लेकिन अब खुद के गुस्से पर काबू पाना बस की बात नही है.' प्रिया ने लिखा है कि 'मेरे गुस्से और जिद के बारे में मेरे अलावा कोई नहीं जान सकता. मैने गुस्से में हॉस्टल का मग तोड़ दिया था. मौसी को जो कुछ बोला और मम्मी से लड़ाई की थी. गौरी का सिर फोड़ दिया और क्लास में लड़की की पिटाई की थी और आज जो यूनिफॉर्म फेंका इसके बाद भी गुस्से पर कंट्रोल कर रही थी. अब नही, अब बस हो गया. आखिर में 'Thank you' लिखा और पेन की निब तोड़ दी.



प्रिया ने अपने नोट में तीन साल पुरानी याद के बारे में भी लिखा है. उसने लिखा है कि 'मैं पांचवीं क्लास की यादों को भूल चुकी हूं, खासकर उस स्पेशल को भी भुला दिया तो मेरे गुस्से के आगे और कोई कुछ नही है.' प्रिया ने आखिर में लिखा है कि 'अब और नहीं, मेरा एटीट्यूड स्टार्ट हो चुका है.'

उकसा रहा था कोई करीबी! : पुलिस के मुताबिक, अब यह जानना जरूरी हो गया है कि प्रिया इतनी नफरत किस सख्स से करती थी, जिसके लिए उसने अपने नोट में गुस्सा दिखाया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोई प्रिया का बेहद करीबी है, जिससे अब उसके रिश्ते बिगड़ चुके थे और वो बार-बार प्रिया को उकसा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, उकसाने वालों में प्रिया के घर का सदस्य भी हो सकता है, वहीं प्रिया के पिता ने अपने वाट्सऐप के स्टेट्स में प्रिया की आखिरी समय की तस्वीर लगाई है, जब वह हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लेटी हुई थी. प्रिया के पिता जसराम राठौर ने स्टेट्स लगाकर लोगों से ये पूछा है कि 'क्या प्रिया के शरीर को देखने से लग रहा है कि वह पांचवीं मंजिल से गिर कर मरी थी?'



मूल रूप से जालौन के रहने वाले जसराम की 13 वर्षीय बेटी एसआर कॉलेज में आठवीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी. वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहती थी. 20 जनवरी की रात हॉस्टल में प्रिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, प्रिया टहलते हुए पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई. जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर में मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने पिता जसराम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस क्राइम सीन का दो बार री क्रिएशन कर चुकी है, लेकिन अब तक मौत की असली वजह और तरीके दोनों जवाब तक नहीं पहुंच सकी है.

यह भी पढ़ें : lucknow News: रोडवेज के चालक परिचालकों ने क्षेत्रीय प्रबंधकों की मानवाधिकार आयोग में की शिकायत

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.