ETV Bharat / state

अब मास्क की कमी पूरी करेंगे कैदी, डीजी जेल ने की पहल

राजधानी लखनऊ के बाजारों में मास्क की कमी को पूरा करने के लिए जेलों में भारी संख्या में मास्क तैयार कराए जा रहे हैं. जेल प्रशासन का दावा है कि यह मास्क कोरोना से बचा सकेगा.

कोरोना वायरस खबर
उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदी मास्क तैयार कर रहे हैं.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 1:07 PM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए लोग तमाम जतन कर रहे हैं. एक ओर जहां डॉक्टर इस माहौल में मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं, वहीं मास्क की कमी लोगों को भयभीत कर रही है. ऐसे में बाजार में मास्क की कमी से निजात दिलाने के लिए जेल प्रशासन ने एक पहल की है.

जेलों में कैदी तैयार कर रहे हैं मास्क : उत्तर प्रदेश की तीन जेलों में कैदी यह मास्क तैयार कर रहे हैं. यह मास्क बाजार में हो रही मास्क की कमी को पूरा करेगा और कोरोना से बचने में मदद करेगा. सबसे पहले यह मास्क मथुरा की जेल में तैयार किए जा रहे हैं. इसी के साथ ही बाराबंकी की जेल में भी मास्क तैयार करना शुरू कर दिया है.

डीजी जेल आनंद कुमार के अनुसार वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 4 जेलों में जहां पर सिलाई की सुविधा उपलब्ध है, वहां पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क तैयार किए गए हैं. यह मास्क 2 दिन तक कोरोना वायरस से बचत कर सकता है. आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी मास्क बनने शुरू हो जाएंगे.

ऐसे में जेल के कैदियों की पूर्ति के बाद उपलब्धता के आधार पर आमजन के लिए यह मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई प्रबंध किए गए हैं. भारी संख्या में सैनिटेशन और हैंडवॉश का प्रयोग करने के लिए जिलों में कैदियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
आनंद कुमार,डीजी जेल

लखनऊ: जिले में कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए लोग तमाम जतन कर रहे हैं. एक ओर जहां डॉक्टर इस माहौल में मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं, वहीं मास्क की कमी लोगों को भयभीत कर रही है. ऐसे में बाजार में मास्क की कमी से निजात दिलाने के लिए जेल प्रशासन ने एक पहल की है.

जेलों में कैदी तैयार कर रहे हैं मास्क : उत्तर प्रदेश की तीन जेलों में कैदी यह मास्क तैयार कर रहे हैं. यह मास्क बाजार में हो रही मास्क की कमी को पूरा करेगा और कोरोना से बचने में मदद करेगा. सबसे पहले यह मास्क मथुरा की जेल में तैयार किए जा रहे हैं. इसी के साथ ही बाराबंकी की जेल में भी मास्क तैयार करना शुरू कर दिया है.

डीजी जेल आनंद कुमार के अनुसार वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 4 जेलों में जहां पर सिलाई की सुविधा उपलब्ध है, वहां पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क तैयार किए गए हैं. यह मास्क 2 दिन तक कोरोना वायरस से बचत कर सकता है. आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी मास्क बनने शुरू हो जाएंगे.

ऐसे में जेल के कैदियों की पूर्ति के बाद उपलब्धता के आधार पर आमजन के लिए यह मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई प्रबंध किए गए हैं. भारी संख्या में सैनिटेशन और हैंडवॉश का प्रयोग करने के लिए जिलों में कैदियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
आनंद कुमार,डीजी जेल

Last Updated : Oct 8, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.