लखनऊः मंगलवार को राजधानी के जिला जेल में काफी दिनों से बीमार चल रहे कैदी की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक कैदी को पॉक्सो एक्ट जेल में बंद था.
पॉक्सो एक्ट के तहत बंदी बनाए गए कैदी की मौत
राजधानी के जिला जेल में विचाराधीन कैदी राकेश(31) की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राकेश कुमार को पॉक्सो एक्ट के तहत कैसरबाग पुलिस ने 1 वर्ष पूर्व जेल भेजा था. गंभीर बीमारी के चलते मंगलवार को जिला अस्पताल से उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जेल प्रशासन के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहा था. मृतक कैदी के भाई नितिन के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने भाई के बीमार होने की सूचना दी थी. साथ ही मृतक के भाई का आरोप है कि ऐसी कोई गंभीर बीमारी के बारे में उसे पता नहीं था, जिससे उसकी मौत हो सके.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज : दो दिन से लापता वृद्ध का मिला सिर कटा शव