लखनऊ: गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित जिला कारागार में निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर मंगलवार देर शाम एक सजायाफ्ता कैदी ने रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को नपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. इसके साथ ही पुलिस मामले में आगे की जांच-पड़ताल करने में जुटी है.
इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेन्द्र गिरी की मानें तो ग्राम कुड़वार जिला सुल्तानपुर निवासी अंसार अहमद को लखनऊ की चौक पुलिस ने करीब 4 माह पूर्व धारा 224 के तहत जेल भेजा था. इस दौरान अंसार अहमद से मिलने के लिए जेल में कोई भी नहीं गया था. वहीं, जेल सूत्रों की मानें तो कई दिनों से अंसार अकेला गुमसुम रहता था. मंगलवार देर शाम वह जेल के अंदर निर्माणाधीन बिल्डिंग में जाकर जूट की रस्सी से एंगल के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में युवक की हत्या, परिजनों ने शौचालय कर्मी पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं कैदियों की शाम की गिनती के दौरान जब अंसार नहीं मिला तो खोजबीन शुरू हुई. इसके बाद ही अंसार अहमद निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर लटका हुआ पाया गया. उसे जेलकर्मियों ने उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोसाईगंज पुलिस के मुताबिक, मृतक कैदी अंसार जिला जेल की सर्किल एक की बैरक नंबर 17 में रहता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप