लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी गिरावट आ रही है. उन्होंने बताया कि यूके से प्रदेश में आने वाले लोगों से संपर्क किया जा रहा है. प्रमुख सचिव सूचना ने यह जानकारी सोमवार को लखनऊ के लोकभवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी.
प्रदेश में है 5852 कंटेनमेंट जोन
गृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 5,852 कंटेनमेंट जोन 890 थाना क्षेत्रों के 78,312 मकानों के 3,89,960 लोगों को चिन्हित किया गया है. इन कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,589 है. प्रदेश में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए लोगों की संख्या 11,262 है.
प्रदेश में कोरोना के अब तक 5,59,888 मरीज हुए ठीक
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल 1,25,734 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 2,35,08,431 सैंपल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 940 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 14,710 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,545 लोग होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 5,59,888 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक तीन लाख से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है.
यूके से लौटे 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
उन्होंने बताया कि यूके से आने वाले लोगों से संपर्क किया जा रहा है. संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. अब तक 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. उनकी जिनोम स्क्रीनिंग कराई जाएगी, जिससे पता चलेगा कि उन्हें कौन से स्ट्रैन का वायरस है.
प्रदेश में अब तक 467.31 लाख कुंतल धान की खरीद
प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए कृत संकल्प है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीद की जा रही है. प्रदेश में अब तक किसानों से 467.31 लाख कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष से लगभग डेढ़ गुना अधिक है.
प्रदेश में चलाया जा रहा वरासत अभियान
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वरासत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक दो लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. उनका निस्तारण कराया जा रहा है. यह एक सफल अभियान है. इस अभियान में जितने भी लम्बित मामले थे. उन सभी का निपटारा किया जाएगा. सीएम योगी के निर्देश पर जल्द ही पैमाइश से संबंधित अभियान प्रदेश में चलाया जाएगा.
पूरा किया जा रहा चार लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
प्रमुख सचिव सूचना ने बताया कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत बड़ी संख्या में रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम के चार साल में चार लाख नौकरियां देने का लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है. अगले वर्ष इस अभियान में और तेजी लाई जाएगी. सीएम ने निर्देश दिए थे कि तत्काल रेगुलर भर्ती की जाए और जैसे-जैसे परिणाम आ रहे है. उसका नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं.
त्योहारों के लिए प्रोटोकॉल तय
उन्होंने बताया कि सीएम ने अगले वर्ष बसंत पंचमी, माघ मेला व अन्य त्यौहारों के लिए प्रोटोकाॅल तय कर दिया है. उसी के अनुसार बसंती पंचमी, माघ मेला व अन्य त्यौहार का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने आरोग्य मेले के आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. विभिन्न जिलों में इसकी तैयारियां की जा रही हैं.