ETV Bharat / state

यूपी में बनी 'आप' की सरकार तो बहाल होगी पुरानी पेंशन: प्रिंस सोनी

आम आदमी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म करके कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीनने का काम किया है.

आप नेता प्रिंस सोनी
आप नेता प्रिंस सोनी
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:05 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म करके कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीनने का काम किया है. पूरा जीवन सरकार की सेवा करने वाले कर्मचारियों को वृद्धावस्था में मिलने वाली पेंशन बंद करना उनकी सेवा के साथ बुजुर्गों का अपमान है. अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो यहां पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.

पेंशन की कटौती को शेयर मार्केट में लगा रही सरकार
प्रिंस सोनी ने कहा कि 2005 में पुरानी पेंशन खत्म होने के साथ ही सरकारी कर्मचारी इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आवाज उठा रहे हैं. आम आदमी पार्टी उनकी मांग का समर्थन करती है. प्रिंस सोनी ने कहा कि नई पेंशन योजना के तहत सरकार कर्मचारियों से की गई पेंशन की कटौती को शेयर मार्केट में लगा रही है. शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव की तरह सरकारी कर्मचारियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सरकारी कर्मियों की पुरानी पेंशन को दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बहाल किया जाएगा. इसके साथ ही ठेके या संविदा पर कार्य करने वाले निचले स्तर के कर्मियों को स्थाई किया जाएगा.

योगी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने उत्तर प्रदेश के जर्जर सरकारी स्कूलों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार प्रदेशवासियों को अच्छा इलाज और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने में भी नाकाम साबित हुई है. यहां कभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कुर्सी और मरीज के पेट पर कुत्ते के बैठने की तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी हादसे के मुहाने पर खड़े भवनों में पढ़ते बच्चे नजर आते हैं. आम आदमी पार्टी प्रदेश की एक तस्वीर बदलना चाहती है. हम प्रदेश के विकास को लेकर दिल्ली मॉडल लागू करने को प्रतिबद्ध हैं.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म करके कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीनने का काम किया है. पूरा जीवन सरकार की सेवा करने वाले कर्मचारियों को वृद्धावस्था में मिलने वाली पेंशन बंद करना उनकी सेवा के साथ बुजुर्गों का अपमान है. अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो यहां पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.

पेंशन की कटौती को शेयर मार्केट में लगा रही सरकार
प्रिंस सोनी ने कहा कि 2005 में पुरानी पेंशन खत्म होने के साथ ही सरकारी कर्मचारी इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आवाज उठा रहे हैं. आम आदमी पार्टी उनकी मांग का समर्थन करती है. प्रिंस सोनी ने कहा कि नई पेंशन योजना के तहत सरकार कर्मचारियों से की गई पेंशन की कटौती को शेयर मार्केट में लगा रही है. शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव की तरह सरकारी कर्मचारियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सरकारी कर्मियों की पुरानी पेंशन को दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बहाल किया जाएगा. इसके साथ ही ठेके या संविदा पर कार्य करने वाले निचले स्तर के कर्मियों को स्थाई किया जाएगा.

योगी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने उत्तर प्रदेश के जर्जर सरकारी स्कूलों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार प्रदेशवासियों को अच्छा इलाज और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने में भी नाकाम साबित हुई है. यहां कभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कुर्सी और मरीज के पेट पर कुत्ते के बैठने की तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी हादसे के मुहाने पर खड़े भवनों में पढ़ते बच्चे नजर आते हैं. आम आदमी पार्टी प्रदेश की एक तस्वीर बदलना चाहती है. हम प्रदेश के विकास को लेकर दिल्ली मॉडल लागू करने को प्रतिबद्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.