ETV Bharat / state

लखनऊः प्रधानमंत्री वाराणसी की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण - बीएचयू कैंसर सेंटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअल माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस आयोजन में सम्मिलित होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी.
प्रधानमंत्री मोदी.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:25 PM IST

लखनऊः यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी की वर्तमान में लगभग नौ हजार करोड़ रुपये की 135 परियोजनायें निर्माणाधीन हैं. प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रधानमंत्री के साढ़े छः साल के कार्यकाल में वाराणसी ने विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में कीर्तिमान स्थापित किया गया है. अब तक पीएम मोदी वाराणसी के लिए 8500 करोड़ रुपये लागत की 157 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर चुके हैं.

कैंसर सेंटर की स्थापना
बीएचयू कैंसर सेंटर और लहरतारा कैंसर सेंटर का निर्माण कराया गया है. इन दोनों चिकित्सालयों में अब तक तीन लाख से अधिक रोगियों का इन्वेस्टिगेशन और हजारों रोगियों का रजिस्ट्रेशन, सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरिपी और रेडियो डाइग्नोसिस किया जा चुका है.

वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना
बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 150 शैया का सुपरस्पेशियलिटी ई.एस.आई.सी. अस्पताल बना है. आयुर्वेदिक काॅलेज का निर्माण, जिला महिला चिकित्सालय में 100 शैय्या के मैटरनिटीविंग तथा बीएचयू में वैदिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना आदि के कार्य हुए.

बिजली व्यवस्था हुई सुदृढ़
विद्युत आपूर्ति एवं सुधार में पुरानी काशी एवं नयी काशी में आईपीडीएस अन्तर्गत अन्डर ग्राउण्ड केबल डालकर झूलते और जर्जर बिजली तारों का जाल खत्म किया गया. उद्योग एवं रोजगार के अन्तर्गत पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल का निर्माण, चार लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी, अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, अटल इन्क्यूबेशन सेन्टर, मालवीय एथिक सेन्टर, मल्टी मोडल टर्मिनल आदि का निर्माण कराया गया.

जलाशयों का हुआ सौंदर्यीकरण
प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी शहर में नगर निगम द्वारा विभिन्न अवस्थापना एवं विकास कार्य कराए गए. इनमें इंटीग्रेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निर्माण, विभिन्न जलाशयों का सौन्दर्यीकरण, हेरिटेजपोल लाइट, विभिन्न कुण्डों का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का हेरिटेज विकास, विभिन्न पार्को का सुन्दरीकरण आदि प्रमुख हैं.

स्मार्ट सिटी योजना के विभिन्न प्रोजेक्ट
इसके अलावा, जनपद वाराणसी में वर्तमान में लगभग 9000 हजार करोड़ रुपये की सड़क, सेतु निर्माण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पेयजल एवं जल निकासी, ऊर्जा, गंगा उद्योग एवं रोजगार, आवास एवं भवन निर्माण, स्मार्टसिटी योजना के अन्तर्गत नगरीय सुविधाओं के विकास की 135 परियोजनायें निर्माणाधीन हैं.

लखनऊः यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी की वर्तमान में लगभग नौ हजार करोड़ रुपये की 135 परियोजनायें निर्माणाधीन हैं. प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रधानमंत्री के साढ़े छः साल के कार्यकाल में वाराणसी ने विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में कीर्तिमान स्थापित किया गया है. अब तक पीएम मोदी वाराणसी के लिए 8500 करोड़ रुपये लागत की 157 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर चुके हैं.

कैंसर सेंटर की स्थापना
बीएचयू कैंसर सेंटर और लहरतारा कैंसर सेंटर का निर्माण कराया गया है. इन दोनों चिकित्सालयों में अब तक तीन लाख से अधिक रोगियों का इन्वेस्टिगेशन और हजारों रोगियों का रजिस्ट्रेशन, सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरिपी और रेडियो डाइग्नोसिस किया जा चुका है.

वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना
बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 150 शैया का सुपरस्पेशियलिटी ई.एस.आई.सी. अस्पताल बना है. आयुर्वेदिक काॅलेज का निर्माण, जिला महिला चिकित्सालय में 100 शैय्या के मैटरनिटीविंग तथा बीएचयू में वैदिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना आदि के कार्य हुए.

बिजली व्यवस्था हुई सुदृढ़
विद्युत आपूर्ति एवं सुधार में पुरानी काशी एवं नयी काशी में आईपीडीएस अन्तर्गत अन्डर ग्राउण्ड केबल डालकर झूलते और जर्जर बिजली तारों का जाल खत्म किया गया. उद्योग एवं रोजगार के अन्तर्गत पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल का निर्माण, चार लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी, अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, अटल इन्क्यूबेशन सेन्टर, मालवीय एथिक सेन्टर, मल्टी मोडल टर्मिनल आदि का निर्माण कराया गया.

जलाशयों का हुआ सौंदर्यीकरण
प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी शहर में नगर निगम द्वारा विभिन्न अवस्थापना एवं विकास कार्य कराए गए. इनमें इंटीग्रेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निर्माण, विभिन्न जलाशयों का सौन्दर्यीकरण, हेरिटेजपोल लाइट, विभिन्न कुण्डों का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का हेरिटेज विकास, विभिन्न पार्को का सुन्दरीकरण आदि प्रमुख हैं.

स्मार्ट सिटी योजना के विभिन्न प्रोजेक्ट
इसके अलावा, जनपद वाराणसी में वर्तमान में लगभग 9000 हजार करोड़ रुपये की सड़क, सेतु निर्माण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पेयजल एवं जल निकासी, ऊर्जा, गंगा उद्योग एवं रोजगार, आवास एवं भवन निर्माण, स्मार्टसिटी योजना के अन्तर्गत नगरीय सुविधाओं के विकास की 135 परियोजनायें निर्माणाधीन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.