लखनऊ : निराला नगर राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में है. लेकिन यहां संचालित प्राथमिक विद्यालय में बीते 2 साल से बिजली विभाग ने लाइट काट रखी है. मीटर भी उखाड़ कर ले गए हैं. बिजली नहीं होने से प्राथमिक विद्यालय में बिजली से चलने वाले उपकरणों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शौचालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है. शिक्षकों और बच्चों के अनुसार उन्हें पीने के पानी तक को तरसना पड़ रहा है.
2 साल पहले बिजली विभाग ने काट दी बिजली
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 2 साल पहले लखनऊ के निराला नगर में संचालित प्राथमिक विद्यालय पर बिजली विभाग का करीब 5,00000 रुपए बिजली बिल बकाया था. बकाया बिल जमा न होने की वजह से बिजली विभाग के लोगों ने प्राथमिक विद्यालय का कनेक्शन काट दिया और मीटर उखाड़ कर ले गए. इसके संबंध में शिक्षिकाओं ने बीएसए को लिखित में सूचना दी थी, लेकिन आज तक यहां की समस्या जस की तस बनी हुई है. इस समस्या के निदान के लिए न ही स्थानीय नेताओं ने अब तक ध्यान दिया और न ही विभाग के आला अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान किया है.
शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समाधान
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि निराला नगर प्राथमिक विद्यालय में तमाम अव्यवस्थाएं हैं. इलाके के लोग चाहते हैं कि जिम्मेदार लोग इस समस्या का समाधान करें. विद्यालय के शिक्षिकों ने कहा कि 2 साल पहले यहां पर लाइट आती थी. 5,00000 रुपये बिजली बिल बकाया होने की वजह से उनके विद्यालय की लाइट काट दी गई. इसको लेकर उन्होंने उच्च अधिकारियों को लिखित में सूचना भी दी है, मगर अभी तक यहां पर लाइट की व्यवस्था नहीं हो पाई है. वो चाहते हैं कि यहां पर लाइट की व्यवस्था हो जाए, ताकि अन्य समस्याएं भी खत्म हो सकें.
स्थानीय विधायक डॉ नीरज बोरा से फोन पर मिली जानकारी में उन्होंने बताया कि वो शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे. जल्द ही विद्यालय में लाइट की व्यवस्था करा दी जाएगी.