ETV Bharat / state

लॉकडाउन: 4 में क्या हैं सब्जी-फलों और अनाज के दाम, आइये डालते हैं एक नजर - prices of vegetable in lockdown

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के चलते सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. महामारी के इस संकटकाल में सरकार और प्रशासन की तरफ से भी काफी रियायतें दी गई हैं. वहीं इसको लेकर ईटीवी भारत ने सब्जी और फल विक्रेताओं से बात की.

etv bharat
सब्जी, फल और अनाज के दामों पर एक नजर.
author img

By

Published : May 18, 2020, 12:22 PM IST

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते राजधानी में भी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है. इस वजह से सब्जी, फल और अन्य चीजों के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. लॉकडाउन में सरकार और प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें भी दी जा रही है. वहीं सब्जियों में आलू को छोड़कर किसी भी हरी सब्जी के दाम में कोई तेजी-मंदी नहीं है. प्रशासन लगातार सब्जियों और फलों के दामों को स्थिर करने के दावे कर रहा है.

etv bharat
सब्जी, फल और अनाज के दामों पर एक नजर.

घटते-बढ़ते दामों से सभी परेशान
लॉकडाउन में मुसीबतों से कोई अछूता नहीं हैं. सबसे ज्यादा मार मजदूर, किसान और कारोबारियों पर पड़ी है. इससे इतर शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरी कोशिश कर रहा है. वहीं प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल उपलब्ध कराने की बात कह रहा है.


सब्जियों के नाम दाम (प्रति रुपए किलो)

आलू- 25 रुपये किलो

बैंगन- 20 रुपये किलो

परवल- 22 रुपये किलो

कटहल- 30 रुपये किलो

हरी मिर्च- 35 रुपये किलो

अदरक- 100 रुपये किलो

लहसुन- 130 रुपये किलो

पालक- 20 रुपये किलो

करेला- 35 रुपये किलो

टमाटर- 22 रुपये किलो

अरबी- 35 रुपये किलो

शिमला मिर्च- 50 रुपये किलो

कद्दू- 15 रुपये किलो

भिंडी- 30 रुपये किलो

धनिया- 45 रुपये किलो

कच्चा आम- 40 रुपये किलो

खीरा- 22 रुपये किलो

लौकी- 15-20 रुपये किलो

तरोई- 20 रुपये किलो

प्याज- 15 रुपये किलो

नींबू- 40 रुपये किलो



फलों के नाम दाम

आम- 100 रुपये किलो

सेब- 100-150 रुपये किलो

अनार- 80-90 रुपये किलो

अंगूर- 60-80 रुपये किलो

संतरा- 60 रुपये किलो

तरबूज- 30 रुपये किलो

खरबूजा- 30 रुपये किलो

केला- 40-50 रुपये दर्जन

पपीता- 30 रुपये किलो



अनाज के दाम

सूरजमुखी अरहर दाल- 80 रुपये किलो

पुखराज अरहर दाल- 86 रुपये किलो

डायमंड अरहर दाल- 65 रुपये किलो

चना दाल- 60 रुपये किलो

मूंग दाल- 110 रुपये किलो

गेहूं- 20 रुपये किलो

चावल- 30 रुपये किलो

चीनी- 38 रुपये किलो

चना- 50 रुपये किलो

खड़ी मूंग- 100 रुपये किलो

बेसन- 80 रुपये किलो

मसूर दाल- 65 रुपये किलो

आटा- 22 रुपये किलो

बैल कोल्हू- 100 रुपये किलो

रिफाइंड तेल- 110 रुपये किलो

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते राजधानी में भी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है. इस वजह से सब्जी, फल और अन्य चीजों के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. लॉकडाउन में सरकार और प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें भी दी जा रही है. वहीं सब्जियों में आलू को छोड़कर किसी भी हरी सब्जी के दाम में कोई तेजी-मंदी नहीं है. प्रशासन लगातार सब्जियों और फलों के दामों को स्थिर करने के दावे कर रहा है.

etv bharat
सब्जी, फल और अनाज के दामों पर एक नजर.

घटते-बढ़ते दामों से सभी परेशान
लॉकडाउन में मुसीबतों से कोई अछूता नहीं हैं. सबसे ज्यादा मार मजदूर, किसान और कारोबारियों पर पड़ी है. इससे इतर शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरी कोशिश कर रहा है. वहीं प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल उपलब्ध कराने की बात कह रहा है.


सब्जियों के नाम दाम (प्रति रुपए किलो)

आलू- 25 रुपये किलो

बैंगन- 20 रुपये किलो

परवल- 22 रुपये किलो

कटहल- 30 रुपये किलो

हरी मिर्च- 35 रुपये किलो

अदरक- 100 रुपये किलो

लहसुन- 130 रुपये किलो

पालक- 20 रुपये किलो

करेला- 35 रुपये किलो

टमाटर- 22 रुपये किलो

अरबी- 35 रुपये किलो

शिमला मिर्च- 50 रुपये किलो

कद्दू- 15 रुपये किलो

भिंडी- 30 रुपये किलो

धनिया- 45 रुपये किलो

कच्चा आम- 40 रुपये किलो

खीरा- 22 रुपये किलो

लौकी- 15-20 रुपये किलो

तरोई- 20 रुपये किलो

प्याज- 15 रुपये किलो

नींबू- 40 रुपये किलो



फलों के नाम दाम

आम- 100 रुपये किलो

सेब- 100-150 रुपये किलो

अनार- 80-90 रुपये किलो

अंगूर- 60-80 रुपये किलो

संतरा- 60 रुपये किलो

तरबूज- 30 रुपये किलो

खरबूजा- 30 रुपये किलो

केला- 40-50 रुपये दर्जन

पपीता- 30 रुपये किलो



अनाज के दाम

सूरजमुखी अरहर दाल- 80 रुपये किलो

पुखराज अरहर दाल- 86 रुपये किलो

डायमंड अरहर दाल- 65 रुपये किलो

चना दाल- 60 रुपये किलो

मूंग दाल- 110 रुपये किलो

गेहूं- 20 रुपये किलो

चावल- 30 रुपये किलो

चीनी- 38 रुपये किलो

चना- 50 रुपये किलो

खड़ी मूंग- 100 रुपये किलो

बेसन- 80 रुपये किलो

मसूर दाल- 65 रुपये किलो

आटा- 22 रुपये किलो

बैल कोल्हू- 100 रुपये किलो

रिफाइंड तेल- 110 रुपये किलो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.