ETV Bharat / state

आस्था पर पड़ी महंगाई की मार, फल-सब्जियों के दामों आया उछाल - लखनऊ उदयगंज सब्जी मंडी

शनिवार से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ धूमधाम से हो गया है. नवरात्र में श्रद्धालु घर पर कलश रखकर नौ दिन तक व्रत रखते हैं और मंदिरों में माता रानी के दर्शन कर परिवार की सुख-शांति के लिए कामना करते हैं. इन 9 दिनों के व्रत में भक्त फलाहार ही करते हैं, लेकिन इस बार फल और सब्जियों के बढ़े दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है. ईटीवी भारत की टीम ने शहर के कई बाजारों में जाकर फल व सब्जियों के दाम जानें.

आस्था पर पड़ी महंगाई की मार.
आस्था पर पड़ी महंगाई की मार.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:35 PM IST

लखनऊः नवरात्र का पावन पर्व शनिवार से आरंभ हो गया है. अनलाॅक होने के बाद मंदिर खुल जाने के बाद श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन नवरात्र के शुरू होते ही फलों और सब्जियों पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. आलम यह है कि बाजार में सेब 100 रुपये किलो, केला 50 रुपये दर्जन और आलू 40 रुपये किलो से कम में नहीं मिल रहा है. इसी के चलते होटल और रेस्टोरेंट में भी इस बार स्पेशल व्रत की थालियां 170 से 250 रुपये में मिल रही हैं, जिससे लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है.

आस्था पर पड़ी महंगाई की मार.


फल व सब्जियों के दामों में आया उछाल
लखनऊ स्थित उदयगंज सब्जी मंडी में व्यापारी बब्लू ने बताया कि नवरात्र के कारण सब्जियों के दामों में उछाल आया है. सप्ताह भर पहले 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा आलू अब 40 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है. टमाटर के दाम में भी दस रुपये प्रति किलो इजाफा हुआ है. 40 रुपये बिकने वाला टमाटर अब 50-60 रुपये किलो तक पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि नवरात्र के दिनों में प्याज की खपत कम हो जाती है, लेकिन इस बार प्याज भी महंगा हो गया है. इसी तरह से परवल, करेला, हरी मिर्च, भिंडी सहित अन्य हरी सब्जियों के भी भाव बढ़ गए हैं.

सब्जियों के रेट (प्रति किलो)

क्र.सं.सब्जीभाव(प्रति किलो)
1टमाटर50-60 रुपये
2प्याज50 रुपये
3आलू40 रुपये
4बैंगन40 रुपये
5बींस100-120 रुपये
6शिमला मिर्च100 रुपये
7लौकी30 रुपये
8घुइयां30 रुपये

इसी तरह फल व्यवसायी हलीम ने बताया कि सेब 80 से 100 रुपये तो केला 40 से लेकर 50 रुपये दर्जन तक बाजार में बिक रहा है. उन्होंने बताया कि वह मंडी से बढ़े दामों पर फल आदि खरीदकर ला रहे हैं इसी के चलते खरीद के हिसाब से ही बिक्री कर रहे हैं.

फलों के दाम (प्रति किलो/दर्जन)

क्र.सं.फलभाव(प्रति किलो/दर्जन)
1केला40-50 रुपये
2सेब80-100 रुपये
3पपीता50 रुपये
4अनार100 रुपये
5मुसम्मी50 रुपये


व्रत की स्पेशल थाली पर मंहगाई की मार
हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र के मौके पर राजधानी के होटल व रेस्टोरेंट में स्पेशल व्रत की थाली का इंतजाम किया गया है. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में व्रत के खाने का इंतजाम से बचने के लिए बाजार के कुछ होटलों में स्पेशल व्रत की थाली मिल जाती हैं, हालांकि इसके लिए इस बार जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. एक रेस्टोरेंट संचालिका विनिता राय ने बताया कि इस बार खाद्य पदार्थों के दामों में इजाफा होने से थाली के दाम भी बढ़ गए है. उनका कहना है कि 250 रुपये में मिलने वाली व्रत थाली में कुट्टू के आटे की चार पूड़ी, एक केला,खीर,पकौड़ी ही मिलती है.

लखनऊः नवरात्र का पावन पर्व शनिवार से आरंभ हो गया है. अनलाॅक होने के बाद मंदिर खुल जाने के बाद श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन नवरात्र के शुरू होते ही फलों और सब्जियों पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. आलम यह है कि बाजार में सेब 100 रुपये किलो, केला 50 रुपये दर्जन और आलू 40 रुपये किलो से कम में नहीं मिल रहा है. इसी के चलते होटल और रेस्टोरेंट में भी इस बार स्पेशल व्रत की थालियां 170 से 250 रुपये में मिल रही हैं, जिससे लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है.

आस्था पर पड़ी महंगाई की मार.


फल व सब्जियों के दामों में आया उछाल
लखनऊ स्थित उदयगंज सब्जी मंडी में व्यापारी बब्लू ने बताया कि नवरात्र के कारण सब्जियों के दामों में उछाल आया है. सप्ताह भर पहले 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा आलू अब 40 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है. टमाटर के दाम में भी दस रुपये प्रति किलो इजाफा हुआ है. 40 रुपये बिकने वाला टमाटर अब 50-60 रुपये किलो तक पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि नवरात्र के दिनों में प्याज की खपत कम हो जाती है, लेकिन इस बार प्याज भी महंगा हो गया है. इसी तरह से परवल, करेला, हरी मिर्च, भिंडी सहित अन्य हरी सब्जियों के भी भाव बढ़ गए हैं.

सब्जियों के रेट (प्रति किलो)

क्र.सं.सब्जीभाव(प्रति किलो)
1टमाटर50-60 रुपये
2प्याज50 रुपये
3आलू40 रुपये
4बैंगन40 रुपये
5बींस100-120 रुपये
6शिमला मिर्च100 रुपये
7लौकी30 रुपये
8घुइयां30 रुपये

इसी तरह फल व्यवसायी हलीम ने बताया कि सेब 80 से 100 रुपये तो केला 40 से लेकर 50 रुपये दर्जन तक बाजार में बिक रहा है. उन्होंने बताया कि वह मंडी से बढ़े दामों पर फल आदि खरीदकर ला रहे हैं इसी के चलते खरीद के हिसाब से ही बिक्री कर रहे हैं.

फलों के दाम (प्रति किलो/दर्जन)

क्र.सं.फलभाव(प्रति किलो/दर्जन)
1केला40-50 रुपये
2सेब80-100 रुपये
3पपीता50 रुपये
4अनार100 रुपये
5मुसम्मी50 रुपये


व्रत की स्पेशल थाली पर मंहगाई की मार
हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र के मौके पर राजधानी के होटल व रेस्टोरेंट में स्पेशल व्रत की थाली का इंतजाम किया गया है. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में व्रत के खाने का इंतजाम से बचने के लिए बाजार के कुछ होटलों में स्पेशल व्रत की थाली मिल जाती हैं, हालांकि इसके लिए इस बार जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. एक रेस्टोरेंट संचालिका विनिता राय ने बताया कि इस बार खाद्य पदार्थों के दामों में इजाफा होने से थाली के दाम भी बढ़ गए है. उनका कहना है कि 250 रुपये में मिलने वाली व्रत थाली में कुट्टू के आटे की चार पूड़ी, एक केला,खीर,पकौड़ी ही मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.