ETV Bharat / state

लखनऊ: सब्जी के फुटकर दामों में आया उछाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सब्जी के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. खासकर फुटकर बाजार में हरी सब्जियों के दामों में उछाल आया है. प्याज के दाम जहां पहले 70 रुपये थे वहीं अब 80 रुपये प्रति किलो और आलू 40 से ₹45 प्रति किलो हो सकती है.

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:41 AM IST

सब्जी के दामों में उछाल
सब्जी के दामों में उछाल

लखनऊ: राजधानी में सब्जी मंडी के फुटकर बाजार में हरी सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में हरी सब्जी को लेकर रेट में उछाल साफ तौर पर देखा जा सकता हैं. शहर के फुटकर दुकानों पर आज प्याज के दाम 70 से ₹80 किलो और आलू 40 से ₹45 किलो दर पर रहेगा.

सब्जियों के भाव

सब्जीपहले के भावआज के भाव
प्याज7080
आलू4045
टमाटर5060
फूलगोभी 2530
भिंडी5060
बैगन2530
मिर्च6080
परवल6080
सेम80100
शिमला मिर्च80100

सब्जी विक्रेता कुलदीप ने बताया कि सब्जी के रेट में पहले की अपेक्षा उछाल आया है. वहीं पहले की अपेक्षा ग्राहक अब कम आ रहे हैं जिससे सब्जियों की बिक्री में कमी आई है. यही वजह है कि सब्जियां बर्बाद हो रही हैं. सब्जी खरीदार सोफिया बानो ने बताया कि सब्जी बहुत महंगी है. इसलिए हम लोग पहले की अपेक्षा कम सब्जी खरीद रहे हैं. जहां पहले 1 kg सब्जी खरीदा करते थे. अब आधा किलो सब्जी लेकर ही अपना काम चला रहे हैं.

लखनऊ: राजधानी में सब्जी मंडी के फुटकर बाजार में हरी सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में हरी सब्जी को लेकर रेट में उछाल साफ तौर पर देखा जा सकता हैं. शहर के फुटकर दुकानों पर आज प्याज के दाम 70 से ₹80 किलो और आलू 40 से ₹45 किलो दर पर रहेगा.

सब्जियों के भाव

सब्जीपहले के भावआज के भाव
प्याज7080
आलू4045
टमाटर5060
फूलगोभी 2530
भिंडी5060
बैगन2530
मिर्च6080
परवल6080
सेम80100
शिमला मिर्च80100

सब्जी विक्रेता कुलदीप ने बताया कि सब्जी के रेट में पहले की अपेक्षा उछाल आया है. वहीं पहले की अपेक्षा ग्राहक अब कम आ रहे हैं जिससे सब्जियों की बिक्री में कमी आई है. यही वजह है कि सब्जियां बर्बाद हो रही हैं. सब्जी खरीदार सोफिया बानो ने बताया कि सब्जी बहुत महंगी है. इसलिए हम लोग पहले की अपेक्षा कम सब्जी खरीद रहे हैं. जहां पहले 1 kg सब्जी खरीदा करते थे. अब आधा किलो सब्जी लेकर ही अपना काम चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.