ETV Bharat / entertainment

WATCH: क्या बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का पूरा करेंगे हर वरदान?, विवियन-श्रुतिका के विश ने सबको किया हैरान - BIGG BOSS 18

बिग बॉस ने सुनहरे भविष्य के लिए कंटेस्टेंट्स को वरदान मांगने का मौका दिया, विवियन और श्रुतिका के विश ने फैंस का दिल जीता

Bigg Boss 18
विवियन-श्रुतिका (@officialjiocinema Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 17, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Oct 17, 2024, 11:03 AM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस' का सीजन 18 काफी शानदार है. इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का भूत, वर्तमान और भविष्य तीनों एक साथ दिखाया जाएगा. इसकी शुरुआत बिग बॉस ने शो की शुरुआत में दो विनर कंटेस्टेंट्स के साथ की, जिसके बाद दोनों विनर के शैडो ने फैंस का एक्साइडमेंट लेवल को बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं, बिग बॉस ने अपने लाडले कंटेस्टेंट का भी खुलासा किया. ये लाडला कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि विवियन डीसेना है. सोशल मीडिया पर शो से बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें वह घरवालों की विश पूरी करेंगे. वह घर के एक-एक सदस्य को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और उनसे पूछते हैं कि उन्हें भविष्य में क्या चाहिए. करणवीर मेहरा और विवियन का एक क्लिप सामने आया है, जिसमें बिग बॉस उनकी विश पूछते है.

करणवीर और विवियन ने बिग बॉस से मांगी ये विश
करणवीर बिग बॉस से नॉमिनेशन से अपना नाम हटाने की विश करते हैं, वहीं जब बिग बॉस विवियन से पूछते हैं कि उन्हें क्या चाहते हैं, तो विवियन एक वाक्य में ही अपनी इच्छा बिग बॉस के सामने रखते हैं. वह बिग बॉस से कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी चाहिए. विवियन के विश ने ना सिर्फ बिग बॉस का दिल जीत लिया है बल्कि उनके फैंस का भी दिल जीत लिया है. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने करणवीर और विवियन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'छोटे दिमाग वाले छोटे लक्ष्य निर्धारित करते हैं, चैंपियन लोग सितारों को छूने का लक्ष्य बनाते हैं'.

श्रुतिका का बिग बॉस से विश
वहीं, शो की एंटरटेनिंग गर्ल श्रुतिका के विश ने भी उनके फैंस के दिल को छू लिया है. हालांकि उनका विश लिस्ट थोड़ा लंबा रहा. वह बिग बॉस से विश करते हुए कहती है, जब तक ये शो चले तब तक राशन की कमी कभी ना हो, क्योंकि राशन की कमी होती है लोग भूख की वजह से सबका दिमाग खराब हो जाता है और सब आपस में लड़ने-झगड़ने लगते हैं.

सलमान खान कैसे होंगे इंप्रेस?- श्रुतिका
श्रुतिका सलमान खान के बारे में जिक्र करते हुए कहती हैं, 'राशन की कमी होने की वजह से मैं भूखी रह जाती है और रो देती हूं. रोने के कारण मेरा मेकअप खराब हो जाएगा तो सलमान खान इम्प्रेस कैसे होंगे. इसलिए खाने की कमी ना हो'. वह आगे कहती है कि वह थोड़ी लालची और सेल्फिश हैं इसलिए वह कभी नॉमिनेट ना हो और डायरेक्ट फिनाले तक पहुंच जाए.

श्रुतिका ने चुम के बर्थडे के लिए मांगा विश
श्रुतिका ने चुम दरांग के आने वाले बर्थडे के लिए भी बिग बॉस से विश मांगती है. वह कहती हैं, 'कल मेरी फ्रेंड चुम (कंटस्टेंट) का बर्थडे है, हो सके तो एक छोटा सा केक भेज दीजिएगा सरप्राइज के साथ. थैंक्यू'.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा है. इस साल मेकर्स ने शो में कंटेस्टेंट 19 को घर में एंट्री दी. इसमें कंटेस्टेंट को देखकर दर्शक हैरान रह गए. कंटेस्टेंट 19 कोई इंसान नहीं बल्कि एक गधा था, जिसका नाम मेकर्स ने गधराज रखा था. 1 सप्ताह के अंदर घरवालों और गधराज के बीच काफी फनी मोमेंट कैमरे में कैद किए गए. पेटा से नोटिस मिलने के बाद शो के पहले एलिमिनेशन राउंड में गधराज को एनिमिनेट कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस' का सीजन 18 काफी शानदार है. इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का भूत, वर्तमान और भविष्य तीनों एक साथ दिखाया जाएगा. इसकी शुरुआत बिग बॉस ने शो की शुरुआत में दो विनर कंटेस्टेंट्स के साथ की, जिसके बाद दोनों विनर के शैडो ने फैंस का एक्साइडमेंट लेवल को बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं, बिग बॉस ने अपने लाडले कंटेस्टेंट का भी खुलासा किया. ये लाडला कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि विवियन डीसेना है. सोशल मीडिया पर शो से बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें वह घरवालों की विश पूरी करेंगे. वह घर के एक-एक सदस्य को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और उनसे पूछते हैं कि उन्हें भविष्य में क्या चाहिए. करणवीर मेहरा और विवियन का एक क्लिप सामने आया है, जिसमें बिग बॉस उनकी विश पूछते है.

करणवीर और विवियन ने बिग बॉस से मांगी ये विश
करणवीर बिग बॉस से नॉमिनेशन से अपना नाम हटाने की विश करते हैं, वहीं जब बिग बॉस विवियन से पूछते हैं कि उन्हें क्या चाहते हैं, तो विवियन एक वाक्य में ही अपनी इच्छा बिग बॉस के सामने रखते हैं. वह बिग बॉस से कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी चाहिए. विवियन के विश ने ना सिर्फ बिग बॉस का दिल जीत लिया है बल्कि उनके फैंस का भी दिल जीत लिया है. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने करणवीर और विवियन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'छोटे दिमाग वाले छोटे लक्ष्य निर्धारित करते हैं, चैंपियन लोग सितारों को छूने का लक्ष्य बनाते हैं'.

श्रुतिका का बिग बॉस से विश
वहीं, शो की एंटरटेनिंग गर्ल श्रुतिका के विश ने भी उनके फैंस के दिल को छू लिया है. हालांकि उनका विश लिस्ट थोड़ा लंबा रहा. वह बिग बॉस से विश करते हुए कहती है, जब तक ये शो चले तब तक राशन की कमी कभी ना हो, क्योंकि राशन की कमी होती है लोग भूख की वजह से सबका दिमाग खराब हो जाता है और सब आपस में लड़ने-झगड़ने लगते हैं.

सलमान खान कैसे होंगे इंप्रेस?- श्रुतिका
श्रुतिका सलमान खान के बारे में जिक्र करते हुए कहती हैं, 'राशन की कमी होने की वजह से मैं भूखी रह जाती है और रो देती हूं. रोने के कारण मेरा मेकअप खराब हो जाएगा तो सलमान खान इम्प्रेस कैसे होंगे. इसलिए खाने की कमी ना हो'. वह आगे कहती है कि वह थोड़ी लालची और सेल्फिश हैं इसलिए वह कभी नॉमिनेट ना हो और डायरेक्ट फिनाले तक पहुंच जाए.

श्रुतिका ने चुम के बर्थडे के लिए मांगा विश
श्रुतिका ने चुम दरांग के आने वाले बर्थडे के लिए भी बिग बॉस से विश मांगती है. वह कहती हैं, 'कल मेरी फ्रेंड चुम (कंटस्टेंट) का बर्थडे है, हो सके तो एक छोटा सा केक भेज दीजिएगा सरप्राइज के साथ. थैंक्यू'.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा है. इस साल मेकर्स ने शो में कंटेस्टेंट 19 को घर में एंट्री दी. इसमें कंटेस्टेंट को देखकर दर्शक हैरान रह गए. कंटेस्टेंट 19 कोई इंसान नहीं बल्कि एक गधा था, जिसका नाम मेकर्स ने गधराज रखा था. 1 सप्ताह के अंदर घरवालों और गधराज के बीच काफी फनी मोमेंट कैमरे में कैद किए गए. पेटा से नोटिस मिलने के बाद शो के पहले एलिमिनेशन राउंड में गधराज को एनिमिनेट कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 17, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.