ETV Bharat / state

लखनऊः दिवाली की खुशियों के बीच आया 'जेब का बजट', भारी पड़ा 'दाम'

दीपावली के दिन अतिशबाजी की धूम मचाने के लिए बाजारों में बच्चों से लेकर युवा की पसंद के पटाखों से बाजार गुलजार है. बाजारों में कई प्रकार के पटाखे मौजूद हैं, लेकिन मूल्य ज्यादा होने के कारण ग्राहकों मायूसी देखने को मिल रही है.

पटाखों की कीमत आम लोगों की बजट से ऊपर.
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 10:08 PM IST

लखनऊः शहर की बाजारों में रॉकेट, स्काई शॉट्स, आकाश में कई तरह के रंगों के अतिशबाजी करने वाले फैंसी आइटम मौजूद हैं. पटाखों की खरीदारी करने के लिए शहर भर से लोग पटाखा बाजारों में आ रहे हैं. दीपावली पर आतिशबाजी के शौकीन लोगों को कम पटाखों में संतोष करना पड़ रहा हैं, क्योंकि पटाखों की कीमत काफी ज्यादा है.

पटाखों की कीमत आम लोगों की बजट से ऊपर.
पटाखा बजारों का जायजा लिया गया तो कुछ दुकानदारों अच्छी बिक्री बताया, जबकि कुछ ने थोड़ा कमजोर बताया. वहीं ग्राहकों से बात की गई तो ग्राहकों ने बताया कि पटाखों के मूल्य आम इंसान के बजट से काफी दूर है, लोग अपने बजट के हिसाब से पटाखे खरीद रहे हैं.

पढ़ेंः-लखनऊः दिवाली के दिन श्रीसूक्तम और कनकधारा स्तोत्र का है विशेष महत्व

आतिशबाजी के शौकीन लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने तरह-तरह के आसमानी फैंसी आइटम जैसे एक आवाजा राकेट से लेकर 101 आवाज करने वाले रॉकेट को बाजार में उतारा है. इसके अलावा आसमान में आतिशबाजी के साथ ऐसे भी कई आइटम बाजार में मौजूद है, जो ऊपर जाकर कई तरह के रंग छोड़कर लोगों को आकर्षित करेंगे.

लखनऊः शहर की बाजारों में रॉकेट, स्काई शॉट्स, आकाश में कई तरह के रंगों के अतिशबाजी करने वाले फैंसी आइटम मौजूद हैं. पटाखों की खरीदारी करने के लिए शहर भर से लोग पटाखा बाजारों में आ रहे हैं. दीपावली पर आतिशबाजी के शौकीन लोगों को कम पटाखों में संतोष करना पड़ रहा हैं, क्योंकि पटाखों की कीमत काफी ज्यादा है.

पटाखों की कीमत आम लोगों की बजट से ऊपर.
पटाखा बजारों का जायजा लिया गया तो कुछ दुकानदारों अच्छी बिक्री बताया, जबकि कुछ ने थोड़ा कमजोर बताया. वहीं ग्राहकों से बात की गई तो ग्राहकों ने बताया कि पटाखों के मूल्य आम इंसान के बजट से काफी दूर है, लोग अपने बजट के हिसाब से पटाखे खरीद रहे हैं.

पढ़ेंः-लखनऊः दिवाली के दिन श्रीसूक्तम और कनकधारा स्तोत्र का है विशेष महत्व

आतिशबाजी के शौकीन लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने तरह-तरह के आसमानी फैंसी आइटम जैसे एक आवाजा राकेट से लेकर 101 आवाज करने वाले रॉकेट को बाजार में उतारा है. इसके अलावा आसमान में आतिशबाजी के साथ ऐसे भी कई आइटम बाजार में मौजूद है, जो ऊपर जाकर कई तरह के रंग छोड़कर लोगों को आकर्षित करेंगे.

Intro:दिवाली के दिन आतिशबाजी की धूम मचाने के लिए बाजारों में बच्चों से लेकर युवा की पसंद के पटाखो से बाजार गुलजार है। शहर की इन बाजारों में रॉकेट, स्काई शॉट्स, आकाश में कई तरह के रंगो के आतिशबाजी करने वाले फैंसी आइटम मौजूद है। जिनकी खरीदारी करने के लिए शहर भर से लोग पटाखा बाजारों में आ रहे हैं। दीपावली पर आतिशबाजी के शौकीन लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं। पटाखों की कीमत काफी ज्यादा होने से ग्राहकों में उदास है।


Body:दीपावली महापर्व के शुभ मुहुर्त पर रविवार के दिन श्री लक्ष्मी गणेश जी की पूजा अर्चना की जाएगी। विधि-विधान से लक्ष्मी गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद लोग आसमान आतिशबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आतिशबाजी के शौकीन लोगों ने पटाखा बाजार का रुख किया है। बाजार में लोगों की चहल कदमी देखी जा रही है। आतिशबाजी के शौकीन लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने तरह-तरह के आसमानी फैंसी आइटम जैसे एक आवाजा राकेट से लेकर 101 आवाज करने वाले राॅकेट को बाजार में उतारा है। इसके अलावा आसमान में आतिशबाज़ी के साथ ऐसे भी कई तरह के आईटम बाजार में मौजूद है, जो ऊपर जाकर कई तरह के रंग छोड़ कर लोगो को आकर्षित करेंगे। बाईट_ 01 दुकानदार, वसीम बाजार में बच्चों से लेकर युवाओं को आकर्षित करने वाले पटाखे मौजूद है। बच्चों के लिए अनार, फुलझड़ियों, चक्करघिन्नी, मेताब है तो युवाओं के दिए आसमानी फैंसी आईटम है। बाईट_2 दुकानदार, अदनान ग्राहको में पटाखे की खरीददारी का क्रेज़ है। खास कर युवा पटाखे खरीदने आ रहे है। उनकी पसंद के हिसाब से पटाखे लगाए गए हैं। बाईट 03 दुकानदार, सौरभ सोनकर बाजार में काफी रौनक है। ग्राहक खरीददारी करने आ रहे है, लेकिन पिछली बार की तरह से ब्रिकी नही हो रही है। बाजार कुछ ठण्डी चल रही है। बाईट 04 ग्राहक, डा० एस० एम० प्रसाद पिछले सालों को देखते हुए इस बाजार पटाखो की कीमत काफी ज्यादा है। अब आम आदमी के बस में नही है कि आतिशबाज़ी की मजा ले सके। बाईट_5 महिला ग्राहक अपने बेटे के साथ पटाखे खरीदने आयी हूं। पटाखो की कीमत काफी ज्यादा है। घर के बजट को देखते हुए कम पटाखे लिए है।


Conclusion:रितेश यादव UP10003 09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.