लखनऊः शहर की बाजारों में रॉकेट, स्काई शॉट्स, आकाश में कई तरह के रंगों के अतिशबाजी करने वाले फैंसी आइटम मौजूद हैं. पटाखों की खरीदारी करने के लिए शहर भर से लोग पटाखा बाजारों में आ रहे हैं. दीपावली पर आतिशबाजी के शौकीन लोगों को कम पटाखों में संतोष करना पड़ रहा हैं, क्योंकि पटाखों की कीमत काफी ज्यादा है.
पढ़ेंः-लखनऊः दिवाली के दिन श्रीसूक्तम और कनकधारा स्तोत्र का है विशेष महत्व
आतिशबाजी के शौकीन लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने तरह-तरह के आसमानी फैंसी आइटम जैसे एक आवाजा राकेट से लेकर 101 आवाज करने वाले रॉकेट को बाजार में उतारा है. इसके अलावा आसमान में आतिशबाजी के साथ ऐसे भी कई आइटम बाजार में मौजूद है, जो ऊपर जाकर कई तरह के रंग छोड़कर लोगों को आकर्षित करेंगे.