लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कैबिनेट ने 5 प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कैबिनेट में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री पूरी तरह से सचेत हैं. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के लिए 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी धर्म गुरुओं से आग्रह किया है कि मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में लोगों की भीड़ न होने दें. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जिला स्तर पर सभी लोगों से सहयोग करने की अपील करें. सरकार ने गरीबों के भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद देने के लिए एक कमेटी गठित की है. कमेटी में वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और श्रम मंत्री शामिल हैं. इस कमेटी के अध्यक्ष वित्त मंत्री होंगे.
- प्रेस कांफ्रेस में कहा गया कि प्रदेश सरकार फतेहपुर में केंद्रीय विद्यालय की जमीन के लिए आवंटन की मंजूरी दी.
- केंद्रीय विद्यालय के लिए 5.37 एकड़ जमीन तय की गई है.
- गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि प्रयोगशाला बनाई जा रही है. इसमें बी श्रेणी को ए श्रेणी में तब्दील किया जा रहा है.
- तानाजी को प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है. इसका जीवो 15 जनवरी को जारी किया गया था.