ETV Bharat / state

कोरोना संकट पर प्रमुख सचिव गृह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले हो रही निगरानी - लॉकडाउन की महत्ता

कोरोना संकट को लेकर राज्य के हालात पर प्रमुख सचिव गृह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद रहे.

लॉकडाउन की महत्ता बताने के लिए लोक भवन में प्रेस वार्ता
लॉकडाउन की महत्ता बताने के लिए लोक भवन में प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 10:51 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. 21 दिनों के लॉक डाउन के तहत कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं जो अपने घर की ओर आना चाहते हैं. ऐसे में कोरोनो संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रदेश के ताजा हालात की जानकारी देने के लिए प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लोकभवन में प्रेस वार्ता की.

प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 68 है. 14 लोगों का इलाज हो चुका है और वह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा अन्य 54 मरीजों को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इन सभी की हालत स्थिर है.

कोरोना वायरस के संक्रमण में जिन लोगों की पुष्टि हुई थी उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच हुई है. ऐसे 50 लोगों में से 18 लोगों को मेडिकल कॉलेज और 32 व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वॉरंटाइन में आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा नोएडा की एक फैक्ट्री में बड़ी संख्या में लोग इनफेक्टेड पाए गए थे. ऐसे में उस फैक्ट्री पर भी हमारी नजर है.

उन्होंने यह भी कहा कि गाजियाबाद और नोएडा में जो भी मामले बढ़े हैं उस संबंध में मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी इस सभी स्थिति पर निगरानी रखें और मुस्तैदी से काम करवाया जाए. इस क्रम में वरिष्ठ अधिकारी डॉ ए.पी. चतुर्वेदी को 1 महीने के लिए नोएडा में पोस्ट किया गया है. दोनों ही जनपदों के सीएमओ और सीएमएस कोरोना वायरस से संबंधित सभी मामलों के बारे में उन्हें रिपोर्ट करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें

मुख्यमंत्री जी ने लॉकडाउन में बंद प्रदेशों से फंसे हुए लोगों से अपील की है कि वह जहां हैं वही रहें. लॉकडाउन का पालन करें. यदि वह किसी भी सूरत में चलते हैं तो वह अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपने संपर्क में आए लोगों और समाज के लिए भी खतरा बन सकते हैं.
अवनीश अवस्थी,अपर मुख्य सचिव गृह

प्रदेश की 8 प्रयोगशालाओं में सैंपल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है. इनमें से लखनऊ में तीन और मेरठ अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर और सैफई में एक प्रयोगशाला चल रही है.
अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. 21 दिनों के लॉक डाउन के तहत कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं जो अपने घर की ओर आना चाहते हैं. ऐसे में कोरोनो संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रदेश के ताजा हालात की जानकारी देने के लिए प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लोकभवन में प्रेस वार्ता की.

प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 68 है. 14 लोगों का इलाज हो चुका है और वह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा अन्य 54 मरीजों को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इन सभी की हालत स्थिर है.

कोरोना वायरस के संक्रमण में जिन लोगों की पुष्टि हुई थी उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच हुई है. ऐसे 50 लोगों में से 18 लोगों को मेडिकल कॉलेज और 32 व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वॉरंटाइन में आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा नोएडा की एक फैक्ट्री में बड़ी संख्या में लोग इनफेक्टेड पाए गए थे. ऐसे में उस फैक्ट्री पर भी हमारी नजर है.

उन्होंने यह भी कहा कि गाजियाबाद और नोएडा में जो भी मामले बढ़े हैं उस संबंध में मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी इस सभी स्थिति पर निगरानी रखें और मुस्तैदी से काम करवाया जाए. इस क्रम में वरिष्ठ अधिकारी डॉ ए.पी. चतुर्वेदी को 1 महीने के लिए नोएडा में पोस्ट किया गया है. दोनों ही जनपदों के सीएमओ और सीएमएस कोरोना वायरस से संबंधित सभी मामलों के बारे में उन्हें रिपोर्ट करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें

मुख्यमंत्री जी ने लॉकडाउन में बंद प्रदेशों से फंसे हुए लोगों से अपील की है कि वह जहां हैं वही रहें. लॉकडाउन का पालन करें. यदि वह किसी भी सूरत में चलते हैं तो वह अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपने संपर्क में आए लोगों और समाज के लिए भी खतरा बन सकते हैं.
अवनीश अवस्थी,अपर मुख्य सचिव गृह

प्रदेश की 8 प्रयोगशालाओं में सैंपल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है. इनमें से लखनऊ में तीन और मेरठ अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर और सैफई में एक प्रयोगशाला चल रही है.
अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.