ETV Bharat / state

101 फीट ऊंचे तिरंगे को सलामी देने के लिए 130 कदम चले राष्ट्रपति - President Ram Nath Kovind Lucknow visit

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर 101 फीट का नया तिरंगा झंडा लगाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस झंडे को सलामी देने के लिए 130 कदम चलकर पहुंचे. यहां से राष्ट्रपति सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गए.

चारबाग पर 101 फीट तिरंगा
चारबाग पर 101 फीट तिरंगा
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 12:55 PM IST

लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह प्रेसिडेंशियल ट्रेन से 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन पर राष्टपति के आगमन और उन के स्वागत की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी. राष्ट्रपति ने चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर आकर 101 फीट ऊंचे तिरंगे को सलामी दी. इसके लिए राष्ट्रपित 130 कदम चलकर पहुंचे.

राष्ट्रपिता के बाद अब राष्ट्रपति पहुंचे चारबाग स्टेशन

1916 में लखनऊ में कांग्रेस के अधिवेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन आए और अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहली बार चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. लखनऊ स्टेशन पहली बार राष्ट्रपति के आने का साक्षी बना. पिछले सप्ताह से ही रेलवे अधिकारी लगातार राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे थे. स्टेशन को चमकाने के लिए नई लाइट्स लगाई गई हैं. शेड्स की डेंटिंग पेंटिंग की गई है.

101 फीट ऊंचे तिरंगे को सलामी देंगे राष्ट्रपति


पढ़ें- आज लखनऊ पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम


पल-पल की गतिविधि पर रही तीसरी आंख की नजर


चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर कुल 114 -114 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें से 65 सीसीटीवी कैमरे चारबाग रेलवे स्टेशन और 49 कैमरे लखनऊ जंक्शन पर लगे हैं. ये कैमरे राष्ट्रपति की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थे. बता दें कि कानपुर से लखनऊ तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन आने में किसी तरह की ट्रैक पर कोई दिक्कत न होने पाए इसको लेकर सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया. रेलवे के अधिकारी स्पेशल दृष्टि ट्रेन से लगातार इस ट्रैक का इंस्पेक्शन करते रहे.

लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह प्रेसिडेंशियल ट्रेन से 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन पर राष्टपति के आगमन और उन के स्वागत की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी. राष्ट्रपति ने चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर आकर 101 फीट ऊंचे तिरंगे को सलामी दी. इसके लिए राष्ट्रपित 130 कदम चलकर पहुंचे.

राष्ट्रपिता के बाद अब राष्ट्रपति पहुंचे चारबाग स्टेशन

1916 में लखनऊ में कांग्रेस के अधिवेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन आए और अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहली बार चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. लखनऊ स्टेशन पहली बार राष्ट्रपति के आने का साक्षी बना. पिछले सप्ताह से ही रेलवे अधिकारी लगातार राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे थे. स्टेशन को चमकाने के लिए नई लाइट्स लगाई गई हैं. शेड्स की डेंटिंग पेंटिंग की गई है.

101 फीट ऊंचे तिरंगे को सलामी देंगे राष्ट्रपति


पढ़ें- आज लखनऊ पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम


पल-पल की गतिविधि पर रही तीसरी आंख की नजर


चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर कुल 114 -114 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें से 65 सीसीटीवी कैमरे चारबाग रेलवे स्टेशन और 49 कैमरे लखनऊ जंक्शन पर लगे हैं. ये कैमरे राष्ट्रपति की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थे. बता दें कि कानपुर से लखनऊ तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन आने में किसी तरह की ट्रैक पर कोई दिक्कत न होने पाए इसको लेकर सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया. रेलवे के अधिकारी स्पेशल दृष्टि ट्रेन से लगातार इस ट्रैक का इंस्पेक्शन करते रहे.

Last Updated : Jun 28, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.