ETV Bharat / state

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली बार 28 जून को ट्रेन से आएंगे लखनऊ - लखनऊ ताजा खबर

पहली बार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपनी प्रेसीडेंशियल ट्रेन (Presidential Train) से 28 जून को लखनऊ आ रहे हैं. रेलवे के रिकॉर्ड के मुताबिक पहली बार कोई राष्ट्रपति ट्रेन से लखनऊ आ रहे हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली बार 28 जून को ट्रेन से आएंगे लखनऊ
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली बार 28 जून को ट्रेन से आएंगे लखनऊ
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पहली बार देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)का प्रेसीडेंशियल ट्रेन (Presidential Train) से 28 जून को आगमन होने वाला है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. लखनऊ मध्य की डीसीपी डॉक्टर ख्याति गर्ग ने मंगलवार को तैयारियों को परखा. उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा का जायजा भी लिया.

रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक पहली बार कोई राष्ट्रपति ट्रेन से लखनऊ आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक करीब 115 साल पहले स्वतंत्रता आंदोलन के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सन 1916 में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने पहली बार ट्रेन से लखनऊ आए थे. यहां चारबाग स्टेशन के बाहर उनकी पंडित जवाहर लाल नेहरू से मुलाकात भी हुई थी.

रेलखंड की बारीकी से की जा रही मॉनिटरिंग
डीसीपी मध्य डॉक्टर ख्याति गर्ग के मुताबिक प्रेसीडेंशियल ट्रेन के आने पर राष्ट्रपति के स्टेशन से बाहर निकलने तक कई चक्रों की सुरक्षा होगी. राष्ट्रपति 25 जून को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से नई दिल्ली से कानपुर आएंगे. यहां तीन दिन के प्रवास के बाद वह 28 जून को लखनऊ पहुंचेंगे. वहीं रेलवे ने कानपुर से लखनऊ तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. प्रतिदिन इस 72 किलोमीटर के रेलखंड की बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है. रेलखंड की जांच के लिए विंडो ट्रेलिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-आखिरकार कौन हैं सतीश मिश्रा, जिससे राष्ट्रपति परिवार सहित आ रहे हैं मिलने

दूसरी ओर रेलवे ने परिचालन से जुड़े श्रेष्ठ अधिकारियों की तैनाती की है. जिससे कानपुर से लखनऊ तक प्रेसीडेंशियल ट्रेन के पहुंचने तक कोई बाधा न हो. इस सेक्शन पर गैंगमैन की क्षमता बढ़ाकर लाइन की पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है. चारबाग स्टेशन पर आने के बाद प्रेसीडेंशियल ट्रेन को कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा. चारबाग स्टेशन पर अन्य ट्रेनों और यात्रियों से सुरक्षा में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक से राष्ट्रपति के परिसर के बाहर निकलने तक एक अलग सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. जिसमें पुलिस के अलावा जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी भी तैनात होंगे. वहीं, पुलिस से लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कानपुर और लखनऊ स्टेशन को सजाना संवारना शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति की यात्रा में कोई व्यवधान न हो इसके लिए विशेष बैठकें की जा रही हैं.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पहली बार देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)का प्रेसीडेंशियल ट्रेन (Presidential Train) से 28 जून को आगमन होने वाला है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. लखनऊ मध्य की डीसीपी डॉक्टर ख्याति गर्ग ने मंगलवार को तैयारियों को परखा. उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा का जायजा भी लिया.

रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक पहली बार कोई राष्ट्रपति ट्रेन से लखनऊ आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक करीब 115 साल पहले स्वतंत्रता आंदोलन के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सन 1916 में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने पहली बार ट्रेन से लखनऊ आए थे. यहां चारबाग स्टेशन के बाहर उनकी पंडित जवाहर लाल नेहरू से मुलाकात भी हुई थी.

रेलखंड की बारीकी से की जा रही मॉनिटरिंग
डीसीपी मध्य डॉक्टर ख्याति गर्ग के मुताबिक प्रेसीडेंशियल ट्रेन के आने पर राष्ट्रपति के स्टेशन से बाहर निकलने तक कई चक्रों की सुरक्षा होगी. राष्ट्रपति 25 जून को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से नई दिल्ली से कानपुर आएंगे. यहां तीन दिन के प्रवास के बाद वह 28 जून को लखनऊ पहुंचेंगे. वहीं रेलवे ने कानपुर से लखनऊ तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. प्रतिदिन इस 72 किलोमीटर के रेलखंड की बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है. रेलखंड की जांच के लिए विंडो ट्रेलिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-आखिरकार कौन हैं सतीश मिश्रा, जिससे राष्ट्रपति परिवार सहित आ रहे हैं मिलने

दूसरी ओर रेलवे ने परिचालन से जुड़े श्रेष्ठ अधिकारियों की तैनाती की है. जिससे कानपुर से लखनऊ तक प्रेसीडेंशियल ट्रेन के पहुंचने तक कोई बाधा न हो. इस सेक्शन पर गैंगमैन की क्षमता बढ़ाकर लाइन की पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है. चारबाग स्टेशन पर आने के बाद प्रेसीडेंशियल ट्रेन को कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा. चारबाग स्टेशन पर अन्य ट्रेनों और यात्रियों से सुरक्षा में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक से राष्ट्रपति के परिसर के बाहर निकलने तक एक अलग सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. जिसमें पुलिस के अलावा जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी भी तैनात होंगे. वहीं, पुलिस से लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कानपुर और लखनऊ स्टेशन को सजाना संवारना शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति की यात्रा में कोई व्यवधान न हो इसके लिए विशेष बैठकें की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.