लखनऊ: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तर प्रदेश का 5 दिवसीय दौरा आज समाप्त हो गया. राष्ट्रपति 25 जून को दिल्ली से प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अपने गृह जनपद कानपुर पहुंचे. उन्होंने कानपुर में 3 दिन बिताए. वहीं राजधानी लखनऊ में उनका दो दिवसीय दौरा आज समाप्त हो गया. आज शाम 4:20 पर वह राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह विशेष विमान के द्वारा दिल्ली पहुंचेंगे. राजधानी में 2 दिनों में राष्ट्रपति ने कई विशिष्ट लोगों से मुलाकात की. वहीं देश के मुख्य न्यायाधीश समेत प्रमुख लोगों के साथ हाई टी पर मुलाकात हुई. राष्ट्रपति ने आज बाबा साहब भीमराव आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास भी किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून से उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर आए थे. वह प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से 25 जून को दिल्ली से सीधे कानपुर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने पैतृक गांव वालों से, अपने परिजनों और रिश्तेदारों से मुलाकात की. उन्होंने कानपुर में 3 दिन का समय बिताया, जिसके बाद वह 28 जून को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां वह 28 घंटों तक रहे. इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण व्यक्तियों और अपने करीबी लोगों से भी मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें:- मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना, 'आंबेडकर के नाम पर नौटंकी कर रही बीजेपी'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की लखनऊ के 5 घंटे के प्रवास के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत हाईकोर्ट के जज के साथ मुलाकात हुई. वहीं राजभवन में उन्होंने प्रमुख और निकट सहयोगी लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने लोकभवन से वर्चुअल तरीके से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया. यह सांस्कृतिक केंद्र 1.34 एकड़ में ऐशबाग में बनाया जाएगा, जहां पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी. वहीं बाबा साहब की पवित्र अस्थियों के कलश को भी दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके साथ 700 दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, संग्रहालय और पुस्तकालय के साथ शोध केंद्र भी होगा.