ETV Bharat / state

26 अगस्त को BBAU का 9वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति देंगे 132 होनहारों को मेडल

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह 26 अगस्त को प्रस्तावित है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. 3 इडियट्स फिल्म के रैंचो यानी सोनम वांगचुक को मानद उपाधि दी जाएगी.

राष्ट्रपति देंगे 132 होनहारों को मेडल
राष्ट्रपति देंगे 132 होनहारों को मेडल
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 2:21 PM IST

लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह 26 अगस्त को होगा. समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 132 मेधावियों को मेडल देंगे. इस बार का दीक्षांत समारोह कई मायनों में बेहद खास रहेगा. मशहूर इंजीनियर सोनम वांगचुक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी. वांगचुक लद्दाख में सरकारी स्कूल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार, ग्रामीण समुदायों और नागरिक समाज के सहयोग से 1994 में "ऑपरेशन न्यू होप" के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें इस वर्ष डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की जा रही है. गौरतलब है कि वांगचुक के जीवन पर केंद्रित '3 इडियट्स' फिल्म बनाई गई थी, जिसमें आमिर खान ने वांगचुक की भूमिका 'रैंचो' के नाम से निभाई थी.


लड़कों को पछाड़कर बेटियां रहीं आगे

दीक्षांत समारोह में 132 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इस बार आंकड़ों के अनुसार मेडल जीतने में लड़कियों ने बाजी मारी है. मेडल प्राप्त करने वाले छात्र 39 हैं, जबकि मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या 91 है. इस बार आरडी सोनकर पुरस्कार विवि की इतिहास विभाग की छात्रा अंजू रावत को प्राप्त हो रहा है. ओपन कैटेगरी में कुल 70 और एससी/एसटी कैटेगरी में कुल 60 मेडल दिए जाएंगे.


-कुल 132 गोल्ड मेडल में स्नातक के 15 विद्यार्थियों, परास्नातक के 42, एम फिल के नौ और एक गोल्ड मेडल, फाइव ईयर इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी तथा एक मेडल डिप्लोमा कोर्स के लिए दिया जाएगा.


- वर्ष 2019-20 के कुल 1420 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. स्नातक के कुल 423 विद्यार्थियों को, जिसमें 262 छात्र और 161 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. परास्नातक के कुल 815 विद्यार्थी, जिसमें 416 छात्र और 399 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. एमफिल के कुल 37 विद्यार्थी, जिसमें 10 छात्र और 27 छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. पीएचडी के कुल 127 शोधार्थियों में से 74 पुरुष और 55 महिला शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी.



बीबीएयू में लग चुके हैं प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे, यह था पूरा मामला

वर्ष 2016 में विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी. उस समय देश में दलित छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या प्रकरण को लेकर विवाद चल रहा था. दीक्षांत समारोह के दौरान ही दो-चार दलित छात्रों की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गई थी. उन्होंने तब प्रधानमंत्री पर दलित विरोधी होने तक के आरोप लगाए थे और मेडम तक लेने से इनकार कर दिया गया था.

लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह 26 अगस्त को होगा. समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 132 मेधावियों को मेडल देंगे. इस बार का दीक्षांत समारोह कई मायनों में बेहद खास रहेगा. मशहूर इंजीनियर सोनम वांगचुक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी. वांगचुक लद्दाख में सरकारी स्कूल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार, ग्रामीण समुदायों और नागरिक समाज के सहयोग से 1994 में "ऑपरेशन न्यू होप" के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें इस वर्ष डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की जा रही है. गौरतलब है कि वांगचुक के जीवन पर केंद्रित '3 इडियट्स' फिल्म बनाई गई थी, जिसमें आमिर खान ने वांगचुक की भूमिका 'रैंचो' के नाम से निभाई थी.


लड़कों को पछाड़कर बेटियां रहीं आगे

दीक्षांत समारोह में 132 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इस बार आंकड़ों के अनुसार मेडल जीतने में लड़कियों ने बाजी मारी है. मेडल प्राप्त करने वाले छात्र 39 हैं, जबकि मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या 91 है. इस बार आरडी सोनकर पुरस्कार विवि की इतिहास विभाग की छात्रा अंजू रावत को प्राप्त हो रहा है. ओपन कैटेगरी में कुल 70 और एससी/एसटी कैटेगरी में कुल 60 मेडल दिए जाएंगे.


-कुल 132 गोल्ड मेडल में स्नातक के 15 विद्यार्थियों, परास्नातक के 42, एम फिल के नौ और एक गोल्ड मेडल, फाइव ईयर इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी तथा एक मेडल डिप्लोमा कोर्स के लिए दिया जाएगा.


- वर्ष 2019-20 के कुल 1420 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. स्नातक के कुल 423 विद्यार्थियों को, जिसमें 262 छात्र और 161 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. परास्नातक के कुल 815 विद्यार्थी, जिसमें 416 छात्र और 399 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. एमफिल के कुल 37 विद्यार्थी, जिसमें 10 छात्र और 27 छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. पीएचडी के कुल 127 शोधार्थियों में से 74 पुरुष और 55 महिला शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी.



बीबीएयू में लग चुके हैं प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे, यह था पूरा मामला

वर्ष 2016 में विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी. उस समय देश में दलित छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या प्रकरण को लेकर विवाद चल रहा था. दीक्षांत समारोह के दौरान ही दो-चार दलित छात्रों की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गई थी. उन्होंने तब प्रधानमंत्री पर दलित विरोधी होने तक के आरोप लगाए थे और मेडम तक लेने से इनकार कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.