लखनऊ: संविधान नागरिकता कानून के विरोध में पिछले एक महीने से जेल में बंद रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब को रविवार को जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से निकलने के बाद वह घंटाघर पर NRC और NAA का विरोध कर रहीं महिलाओं का समर्थन करने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस पर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि उनका सीएए विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से होना था, लेकिन पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के इशारे पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी की गई. मोहम्मद शोएब ने कहा कि NRC कानून संविधान का दमन करने वाला है. इसके खिलाफ हम लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: आंतकियों के नाम मिला देविंदर सिंह का खत, होगी जांच
मोहम्मद शोएब ने कहा कि अब इस कानून के विरोध की कमान देश की बहन और बेटियों ने संभाली है. घंटाघर पर पिछले 3 दिनों से हो रहा विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है. प्रदर्शन का विरोध कर रहे लोगों की ओर से हिंसा फैलाई जा रही है. प्रदर्शन करने वालों को बदनाम किया जा रहा है.